Chaibasa News : लौड़िया गांव जाने के लिए सड़क नहीं, पांच सौ की आबादी परेशान
डीपीएस के बच्चे व स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण की मांग की
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड की पद्मपुर पंचायत के लौड़िया गांव जाने के लिए आजतक पक्की सड़क नहीं बनी है. आज भी लोग कच्चे रास्ते से आवागमन करते हैं. इससे करीब पांच सौ ग्रामीणों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे स्थानीय लोग के साथ दिल्ली पब्लिक स्कूल के 316 विद्यार्थी भी परेशान हैं. यहां चार साल पहले दिल्ली पब्लिक स्कूल का संचालन शुरू किया गया. पर पक्की सड़क नहीं रहने से स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. बारिश के दिनों में परेशानी और बढ़ जाती है. इस दौरान बच्चे गिरकर घायल भी हो जाते हैं. बीमार लोगों को मेन रोड तक पहुंचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. शनिवार को स्थानीय निवासी और स्कूली बच्चों ने सड़क पर उतरकर मेन रोड से स्कूल तक पीसीसी सड़क निर्माण कराने की मांग की. इस मौके पर बच्चों ने कहा कि सड़क बन जाने से हमलोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. बच्चों ने कहा कि सड़क बन जाने से शिक्षा का बेहतर माहौल बनेगा. इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल जी दास, सतीश चंद्र नाग, वेद कुमारी आर्या समेत काफी संख्या में स्कूली बच्चे एवं स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है