Chaibasa News : अतिक्रमण हटाने की नोटिस से दुकानदारों में उबाल, बंद रहा सोनुआ बाजार
अतिक्रमण हटने से 85 से अधिक दुकानदार हो जायेंगे बेरोजगार
सोनुआ. अंचल कार्यालय द्वारा सोनुआ बाजार से अतिक्रमण हटाने की नोटिस भेजने के विरोध में दुकानदारों में उबाल है. इसे लेकर दुकानदारों ने सोमवार की सुबह से दोपहर 12 बजे तक अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी.
दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दोपहर 12 बजे के बाद बंद को समाप्त कर दिया गया. इसके बाद सभी दुकानें खुल गयीं. दुकानदारों इस बंद को सांकेतिक आंदोलन बताया. इस दौरान दुकानदारों ने हाट परिसर में बैठक कर अंचल कार्यालय द्वारा भेजी गयी नोटिस के विरोध में रणनीति बनायी. बैठक में दुकानदारों द्वारा प्रशासन की कार्रवाई को गलत बताते हुए कार्रवाई के विरोध में आंदोलन करने का निर्णय लिया. दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन की इस कार्रवाई से 85 से अधिक दुकानदार बेरोजगार हो जायेंगे.क्या है मामला
सोनुआ हाट व बाजार में सरकारी जमीन पर करीब सौ से अधिक दुकानदार अपनी गुमटी लगाकर छोटे-छोटे व्यवसाय करते हैं. इस दौरान उन्होंने शटर भी लगा दिया है. वहीं कुछ दुकानदारों ने पक्का निर्माण करा लिया है. इसकी शिकायत मानकी मुंडा ने पिछले दिनों राज्य के डीजीपी से की. इसके बाद प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है, प्रशासन ने विगत 16 जनवरी को नोटिस भेज कर 24 जनवरी तक दुकान और गुमटी हटाने का निर्देश दिया है. नहीं हटाने पर प्रशासन द्वारा जबरन तोड़े जाने की बात कही गयी है. इसका खर्च भी दुकानदारों से वसूला जायेगा. इस संबंध में सीओ अनुज टेटे ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले सभी छोटी-बड़ी दुकानों को हटाया जायेगा. बाजार को हर हाल में अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है