20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : युवा महोत्सव के लिए अब 12 तक लिये जायेंगे आवेदन

महिला कॉलेज में युवा उत्सव 13 दिसंबर को

चाईबासा. महिला कॉलेज में 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले युवा उत्सव के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन 12 दिसंबर तक लिये जायेंगे. जिला खेल विभाग, नेहरू युवा केन्द्र व एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 9 दिसंबर तक ही अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त करना था. सोमवार को इस तिथि को और तीन दिनों के लिए बढ़ाने की जानकारी जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की ने दी. उन्होंने कहा युवा उत्सव के लिए अब आवेदन 12 दिसंबर तक लिए जा सकते हैं. ताकि कोई भी अभ्यर्थी शामिल होने से वंचित ना रह जाए. कार्यक्रम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 15 से 29 वर्ष तक निर्धारित की गयी है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को लोकगीत के लिए पारंपरिक वाद्ययंत्र लाने के लिए कहा गया है.

प्रतियोगिता के लिए निर्धारित समय व पुरस्कार राशि

1.सामूहिक लोकनृत्य (10 मिनट ) : (वाद्य यंत्र बजाने वाले के साथ कुल 10 प्रतिभागी)प्रथम पुरस्कार 7000 रुपये

द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपयेतृतीय पुरस्कार 3000 रुपये

2.सामूहिक लोकगीत (10 मिनट) : (वाद्य यंत्र बजाने वाले के साथ कुल 10 प्रतिभागी)

प्रथम पुरस्कार 7000 रुपयेद्वितीय पुरस्कार 5000 रुपये

तृतीय पुरस्कार 3000 रुपये

3. विज्ञान मेला

(सामूहिक – 5 प्रतिभागी)

प्रथम पुरस्कार 7000 रुपयेद्वितीय पुरस्कार 5000 रुपये

तृतीय पुरस्कार 3000 रुपये

4. विज्ञान मेला

(एकल )

प्रथम पुरस्कार 3000 रुपयेद्वितीय पुरस्कार 2000 रुपये

तृतीय पुरस्कार 1500 रुपये

5. लोकगीत ( एकल) (07 मिनट)

प्रथम पुरस्कार 2500 रुपयेद्वितीय पुरस्कार 1500 रुपये

तृतीय पुरस्कार 1000 रुपये

6. लोकनृत्य ( एकल) ( 07 मिनट)

प्रथम पुरस्कार 2500 रुपये

द्वितीय पुरस्कार 1500 रुपयेतृतीय पुरस्कार 1000 रुपये

7.कविता लेखन ( 45 मिनट)प्रथम पुरस्कार 2500 रुपये

द्वितीय पुरस्कार 1500 रुपयेतृतीय पुरस्कार 1000 रुपये

8. कहानी लेखन ( 60 मिनट)(500 शब्दों में)प्रथम पुरस्कार2500 रुपये

द्वितीय पुरस्कार1500 रुपयेतृतीय पुरस्कार1000 रुपये

9. चित्रकला ( 60 मिनट)(संबंधित सामग्री दी जाएगी)प्रथम पुरस्कार 2500 रुपयेद्वितीय पुरस्कार 1500 रुपयेतृतीय पुरस्कार 1000 रुपये10. भाषण (7 मिनट)प्रथम पुरस्कार 5000 रुपयेद्वितीय पुरस्कार 2500 रुपयेतृतीय पुरस्कार 1500 रुपये11. फोटोग्राफी (60 मिनट)प्रथम पुरस्कार 2500 रुपयेद्वितीय पुरस्कार 1500 रुपयेतृतीय पुरस्कार 1000 रुपयेप्रतियोगिताओं के मुख्य विषय-विकसित भारत का लक्ष्य-गुलामी के हर अंश से मुक्ति-अपनी विरासत पर गर्व- एकता और एकजुटता-नागरिकों में कर्तव्य की भावना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें