चक्रधरपुर. राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग में सेरसा चक्रधरपुर के बॉडी बिल्डरों का दबदबा रहा. कर्नाटक के बेलागबी में आयोजित राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियन में चक्रधरपुर रेल मंडल के बॉडी बिल्डरों ने शारीरिक सौष्ठव का बेहतरीन प्रदर्शन किया. चैंपियनशिप में सेरसा के बॉडी बिल्डर राजू खान ने स्वर्ण पदक जीता. राजू खान ने 70 किलोग्राम श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं बॉडी बिल्डर एन सर्वो सिंह ने बेस्ट पोजर का अवार्ड जीता. एन सर्वो सिंह ने 85 किलोग्राम श्रेणी के सभी बॉडी बिल्डरों में सर्वश्रेष्ठ शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन किया. उन्हें बेस्ट पोजर अवार्ड से नवाजा गया, जबकि 55 किलोग्राम श्रेणी के एम राहुल माइतैय को 5वां स्थान मिला. बॉडी बिल्डरों की सफलता पर सेरसा के अधिकारियों में उत्साह है.
इंटर डिवीजन फुटबॉल में चक्रधरपुर की टीम बनी उपविजेता
चक्रधरपुर. खड़गपुर में आयोजित दपू रेलवे अंतर मंडल फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में खड़गपुर (ओपन लाइन) ने सेरसा चक्रधरपुर की फुटबॉल टीम को हराकर चैंपियन बनीं. समारोह में खड़गपुर को चैंपियन ट्रॉफी व चक्रधरपुर को उपविजेता ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. फाइनल मैच के पहले हाफ में खड़गपुर व सेरसा चक्रधरपुर की टीमें बराबरी पर रही. दोनों टीमों ने गोल करने के लिए भरपूर संघर्ष किया. पर दोनों टीमों को गोल करने में सफलता नहीं मिली. मैच के दूसरे हाफ में खड़गपुर की टीम आक्रमक हो गयी. इस दौरान चक्रधरपुर ने गोल करने के कई मौकों को गंवा दिया. खेल समाप्ति से कुछ समय पहले खड़गपुर ने चक्रधरपुर को एक गोल दाग दिया. इस गोल का चक्रधरपुर की टीम बराबरी नहीं कर सकी और हार का सामना करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है