Chaibasa News : नये साल से 44 मेमू पैसेंजर ट्रेनों का बदलेगा नंबर

44 पैसेंजर व मेमू ट्रेनों से स्पेशल नंबर व दर्जा हटाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 11:03 PM

चक्रधरपुर. रेलवे द्वारा कोरोना काल में स्पेशल नंबर से चलायी गयी ट्रेनों के नंबर में बदलाव होगा. 1 जनवरी 2025 से दपू रेलवे के 44 पैसेंजर व मेमू ट्रेनों से स्पेशल नंबर व दर्जा हटाया जायेगा. इन पैसेंजर व मेमू ट्रेनों का बदलेगा नंबर ट्रेनों के नाम नया नंबर खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर 68011/68012 खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर 68013/68014 खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर 68015/68016 खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर 68005/68006 टाटा-चक्रधरपुर-टाटा मेमू पैसेंजर 68009/68010 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू पैसेंजर 68025/68026 राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू पैसेंजर 68029/68030 झारसुगुड़ा-संबलपुर-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर 68031/68032 झारसुगुड़ा-संबलपुर-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर 68033/68034 आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेमू पैसेंजर 68055/68056 टाटा-हटिया-टाटा मेमू पैसेंजर 68035/68036 टाटा-बदामपहाड़-टाटा मेमू 68131/68132 टाटा-गुवा-टाटा मेमू पैसेंजर 68003/68004 टाटा-बदामपहाड़-टाटा मेमू पैसेंजर 68129/68130 राउरकेला-टाटा-राउरकेला मेमू 68044/68043 बदामपहाड़-टाटा-बदामपहाड़ मेमू 68134/68133 बदामपहाड़-टाटा-बदामपहाड़ मेमू 68136/68135 खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर पैसेंजर 58021/58022 टाटा-बड़बिल-टाटा पैसेंजर58103/58104 हटिया-राउरकेला-हटिया पैसेंजर 58659/58660 टाटा-बड़काखाना-टाटा पैसेंजर 58023/58024 टाटा-गुवा-टाटा पैसेंजर 58109/58110

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version