16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : एक माह में कमियों को दूर करें पदाधिकारी : जगत माझी

सोनुआ प्रखंड कार्यालय में विधायक ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

सोनुआ. सोनुआ प्रखंड कार्यालय में विधायक जगत माझी ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सोनुआ प्रखंड में नल जल एवं जलमीनार योजना में काफी अनियमितता बरती गयी है. इसका खुलासा बुधवार को पंचायतों की मुखियाओं ने की. मुखियाओं ने बताया कि लगभग हर पंचायत में जल नल योजना एवं जलमीनार से जलापूर्ति की शिकायत हैं. बैठक में शिकायत आने के बाद विभाग के सहायक अभियंता समीर डुंगडुंग को एक माह व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया. वहीं प्रखंड में नये पशु शेड के निर्माण एवं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की गति से विधायक असंतुष्ट नजर आये. विधायक ने अबुआ आवास एवं पीएम आवास योजना की समीक्षा करते हुए चयन में योग्य लाभुकों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. बिजली विभाग की समीक्षा में जानकारी मिली कि सोनुआ के करीब 35 टोलों में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है. विधायक ने विभागीय कर्मियों को बिजली सेवा प्रदान करने को कहा. मौके पर विधायक ने कहा कि पदाधिकारी केवल समय काटने के लिए नौकरी नहीं करें, बल्कि अधिक रुचि लेते हुए ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का प्रयास करें. वहीं योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को जागरूक करने को कहा. विधायक ने सभी विभागीय अधिकारियों को अगली बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने को कहा. बैठक में बीडीओ सोमनाथ उरांव, प्रमुख नंदिनी सोय, प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम अध्यक्ष अजीत माझी, जिप सदस्य सुहागी मुर्मू, जगदीश नायक, चिकित्सा पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी अर्थभंजन प्रधान, पीएचइडी के सहायक अभियंता समीर डुंगडुंग, शिक्षा विभाग के बीपीओ, एजीएम विजय विश्वकर्मा, कल्याण पदाधिकारी सत्यनारायण मुंडा, सभी पंचायत के मुखिया, पंसस, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें