मनोहरपुर.
मनोहरपुर में हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग स्थित कोयना नदी स्थित थर्ड रेल लाइन से बुधवार सुबह एक वृद्ध महिला 30 फीट नीचे गिर गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. मृतका सुकुरमनी कुजूर (65) रबंगदा निवासी बतायी जा रही है. घटना के वक़्त रेलवे थर्ड लाइन से डाउन अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन गुज़र रही थी. उस दौरान बुजुर्ग महिला एक बोरे में दातुन पत्ता लेकर मनोहरपुर बाजार बेचने जा रही थी. तभी थर्ड रेल लाइन से तेज रफ्तार से जा रही ट्रेन की धमक से महिला डर कर नीचे गिर गयी. मौके पर पुलिस व रेल पुलिस पहुंची और अग्रेतर कार्रवाई शुरू हुई.शीघ्र पुलिया निर्माण को लेकर आंदोलन करने का निर्णय: उल्लेखनीय है कि रेलवे कोयना नदी पर बने थर्ड रेल लाइन से दिनरात गुड्स ट्रेन और यात्री ट्रेनों का परिचालन होता है. वहीं रोजाना उसी रेल लाइन से स्कूली बच्चों के अलावा हजारों लोगों का आवागमन रहता है. जबकि उक्त रेलवे थर्ड लाइन के बगल से कोयना नदी पर रेल पुलिया नहीं होने से आने जाने वाले राहगीरों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता है. इस वजह से कई लोग हादसे के शिकार हो चुके हैं. किंतु रेल प्रशासन के अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है. जिससे स्थानीय लोगों में भारी नाराज़गी है. लोगों ने शीघ्र पुलिया निर्माण को लेकर आंदोलन करने का फ़ैसला लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है