Chaibasa News : हटेर एफसी को हरा ओम शिवम क्लब बना विजेता

जोड़ाखंभा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 11:27 PM
an image

चक्रधरपुर. आदर्श क्लब जोड़ाखंभा उलीडीह की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में ओम शिवम क्लब का कब्जा रहा, जबकि हटेर एफसी की टीम उप विजेता रही. फाइनल मुकाबला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुखराम उरांव शामिल हुए. फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. निर्धारित समय में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी. टॉस के माध्यम से हार जीत का फैसला हुआ. विजेता ओम शिवम शिवम टीम को आयोजन समिति की ओर से पुरस्कार स्वरूप पचास हजार रुपये नगद व जर्सी सेट मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव के हाथों दिया गया, जबकि उपविजेता हटेर एफसी की टीम को तीस हजार, तृतीय स्थान पर रहे मार्शल एफसी की टीम को 15 हजार तथा चौथे स्थान पर रही सुशील एफसी की टीम को 10 हजार रुपये नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में डिबर बोदरा, बबलू बोदरा, मोहन सिंह बोदरा, बेसरा बोदरा, सुशील बोदरा, रामचरण बोदरा, दीपक पान, रमेश, बाले बेसरा का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version