Chaibasa News : स्कूटी-टेंपो में भिड़ंत से एक की मौत, तीन गंभीर
चक्रधरपुर-सोनुआ रोड के सिलफोड़ी में हुआ हादसा, बुढ़ीगोड़ा मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता से लौटे थे दोनों वाहन सवार
चक्रधरपुर.चक्रधरपुर-सोनुआ रोड के सिलफोड़ी में स्कूटी सवार तीन लोग व एक टेंपो की भिड़ंत हो गयी. जिससे स्कूटी सवार एक व्यक्ति ईश्वर माझी की मौत हो गयी. जबकि दोनों वाहनों से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना बुधवार की शाम करीब साढ़े बजे की है. जानकारी के अनुसार, क्रिसमस के उपलक्ष्य में बुढ़ीगोड़ा मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता सह मुर्गा पाड़ा का आयोजन हुआ था. जहां से पुरानीबस्ती निवासी सोनू साहु (50) के साथ बसटमपदा गांव के संदीप महतो और ईश्वर माझी स्कूटी से लौट रहे थे. इसी दौरान वहां से टेंपो भी लौट रहा था. जहां दोनों वाहनों में भिड़ंत हो गयी. इस दुर्घटना में टेंपो में बैठे बंगलाटांड निवासी मो हसन को चोट लगी.
घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा
इधर, हादसे के बाद चारों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर पहुंचाया. जहां पर इलाज के दौरान बसटमपदा गांव निवासी ईश्वर माझी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि बाकी तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जिसमें बसटमपदा निवासी संदीप महतो को परिजनों ने तत्काल निजी वाहन करते हुए उसे जमशेदपुर पर ले गये. बाकी घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. इधर, चक्रधरपुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली व टेंपो को जब्त किया है. आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है