Chaibasa News : सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारा धक्का, हुई मौत
जिले में अलग-अलग हादसे में एक की मौत व चार लोग घायल हो गये.
चाईबासा.हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के बलांडिया गांव निवासी चरण लागुरी (24) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना मंगलवार देर रात की है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे चरण लागुरी ने घर में खाना खाया. वह शौच जाने के लिए सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी. रात्रि करीब 11 बजे परिजनों को घटना की जानकारी मिली. घटना स्थल पहुंचे परिजनों ने चरण लागुरी को उठाकर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारडुंगी लाया. वहां चिकित्सक ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया कि मृतक अविवाहित था. खेती-बाड़ी और बैल चराने का काम करता था. इधर, पुलिस ने घटना की अनुसंधान कर रही है.
स्कूटी के धक्के से महिला गंभीर, अस्पताल में भर्ती
गुवा. गुवा रामनगर के समीप सूरज होटल के सामने स्कूटी के धक्के से 60 वर्षीय आशा नायक घायल हो गयी. महिला की गोद में एक बच्चा था, जो एक मीटर दूर फेंका गया. महिला के सिर व हाथ में गंभीर चोट लगी है. वहीं, बच्चा बाल-बाल बच गया. स्कूटी चालक विक्की मिचियारी को भी चोट लगी है. दुर्घटना होते ही मुख्य सड़क पर भीड़ जमा हो गयी. उसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल महिला को उठाकर गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया. स्कूटी चालक गुवा भट्टीसाई का रहने वाला है. महिला गुवा मस्जिद लाइन की रहने वाली है. खबर लिखे जाने तक इलाज जारी है.खेत में पलटी स्कूल बस, तीन विद्यार्थी घायल
मझगांव.जीसीएम पब्लिक स्कूल कुमारडुंगी की बस बुधवार को अनियंत्रित होकर पलट गयी. इससे तीन विद्यार्थियों को चोट आयी है. तीनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारडुंगी में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. स्कूल की छुट्टी के बाद बस से बच्चों को उनके घर पहुंचाने जा रही थी. कुमिरता गांव पहुंचने से पहले गाड़ी सड़क के नीचे खेत में पलट गयी. इससे तीन बच्चे कुमिरता गांव के लालोसाई निवासी निर्मल बारिक का बेटा शिबु बारिक, कुमिरता निवासी कृष्णा तामसोय का बेटा भवेश तामसोय व राधिका तामसोय को चोट आयी है. ग्रामीणों ने गाड़ी से बच्चों को बाहर निकाला. घटना की सूचना कुमारडुंगी थाना को दी. एएसआई शिवानंद प्रधान ने जख्मी बच्चों को अपनी गाड़ी में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है