Chaibasa News : ऑपरेटिंग व मैकेनिकल ने मैच जीतकर बढ़त बनाये

रेल मंडल अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट : चौथे दिन का खेल रोमांचक रहा

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 10:54 PM

चक्रधरपुर. रेलवे की परिचालन टीम ने अकाउंट्स को और मैकेनिकल ने इलेक्ट्रिकल टीम को हराकर बढ़त बनायी. सेरसा स्टेडियम में आयोजित 16 दिवसीय रेल मंडल अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन परिचालन व मैकेनिकल की टीम ने अपना-अपना मैच में जीत दर्ज की. गुरुवार को खेले गये अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच ऑपरेटिंग व अकाउंट्स के बीच खेला गया. इसमें ऑपरेटिंग ने अकाउंट्स को 44 रनों से हरा दिया. ऑपरेटिंग की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 106 रन बनायी. वहीं लक्ष्य हासिल करने के लिए उतरी अकाउंट्स टीम ने काफी प्रयास किया, पर जीतने में असफल रही. अकाउंट्स के सभी खिलाड़ी 9.5 ओवर में 62 रन पर ही सिमट गये. इस तरह ऑपरेटिंग टीम ने 44 रनों से मैच जीत गयी. गुरुवार को दूसरा मैच मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल के बीच खेला गया. इसमें मैकेनिकल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की. मैकेनिकल टीम 11 ओवरों में 93 रन बनायी. इसमें सर्वाधिक रन मैकेनिकल के आशीष रंजन ने बनाया. उन्होंने 17 गेंदों में 28 रनों (4 छक्के) का योगदान दिया. वहीं इलेक्ट्रिकल की टीम 12 ओवरों में 6 विकेट खोकर 79 रन बना सकी. जिससे मैकेनिकल की टीम 14 रनों से जीत दर्ज की. मैच के दौरान मंडल यांत्रिक अभियंता गौरव कुमार व अपर मंडल वित्त प्रबंधक विनय शर्मा ने अपनी -अपनी टीमों के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version