Chaibasa News : रेलवे यूनियन चुनाव में ओपीएस बना बड़ा मुद्दा
ओपीएस को फिर से चालू करने की बात कह वोट मांग रही हैं रेलवे की सभी यूनियनें
चक्रधरपुर. रेलवे में यूनियन को मान्यता प्रदान करने के लिये 11 साल बाद 4, 5 व 6 दिसंबर को चुनाव होगा. चुनाव में महज तीन दिन शेष हैं. यूनियन चुनाव के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. सभी यूनियन इस चुनाव में ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को सबसे बड़ा मुद्दा बना रही हैं. सभी यूनियन इसे केंद्र में रखकर प्रचार-प्रसार कर रही है. रेल कर्मचारी भी ओपीएस को बहाल करने की मांग कर रहे हैं. मालूम हो कि वर्ष 2013 में रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता प्राप्ति के लिए चुनाव हुआ था.
दपू रेलवे के कुल 76,266 रेलकर्मी करेंगे मतदान
दक्षिण पूर्व रेलवे के (चक्रधरपुर, खड़गपुर, आद्रा, रांची व गार्डनरीच) रेल मंडल में 90 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. कुल 76266 रेलकर्मी मतदान करेंगे. इस बार सात रेलवे यूनियन मान्यता प्राप्ति के लिये चुनावी मैदान में हैं. इस चुनाव में जो भी यूनियन मतदान का 35 प्रतिशत वोट हासिल करेगी, उसे मान्यता दी जायेगी. मान्यता मिलने के बाद रेलवे यूनियन के अधिकारी सरकार के समक्ष अपने मांगों को रख सकती है. इसके अलावे उन्हें कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. चुनाव में ऑल इंडिया रेलवे मेंटेनर यूनियन, दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ, दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, दक्षिण पूर्व रेलवे तृणमूल कांग्रेस, दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन, दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर यूनियन व स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन प्रचार-प्रसार कर रही हैं.43 मतदानकर्मियों ने पोस्टल बैलेट से डाले वोट
मतदान कार्यों को सफल बनाने के लिए चयनित मतदानकर्मियों ने शनिवार को पोस्टल बैलेट से वोट डाले. चक्रधरपुर के कार्मिक विभाग में मतदानकर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट मतदान पेटी में रखा गया. मंडल कार्मिक अधिकारी अमरेंद्र नाथ मिश्रा की मौजूदगी में 43 मतदानकर्मियों ने वोट डाले. सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केंद्र में वोटिंग की गयी.
दपू रेलवे जोन में सर्वाधिक मतदाता चक्रधरपुर व खड़गपुर में
रेलमंडल वर्कशॉप केंद्र मतदाता
रांची रेल मंडल 6 6,972आद्रा रेल मंडल 18 13,966चक्रधरपुर रेल मंडल 31 24,180खड़गपुर रेल मंडल 23 21,221
खड़गपुर वर्कशॉप 9 6,878गार्डनरीच मुख्यालय 3 3,049डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है