Chaibasa News : उरांव समाज ने पूर्वजों को किया याद
हड़बोड़ी अनुष्ठान. पूर्वजों के कब्र को फूलों से सजाया
चाईबासा.चाईबासा में आदिवासी उरांव समाज के लोगों ने अपने मसना स्थल (कब्रिस्तान) में पूर्वजों को याद करते हुए “हड़बोड़ी अनुष्ठान ” का आयोजन किया. इस अवसर पर उरांव समुदाय के सभी छोटे-बड़े व बुजुर्ग मसना स्थल पहुंचे व अपने-अपने पूर्वजों की कब्र पर उन्हें फूलों से सजाया और घर से बने पकवान लाकर चढ़ाये. इसके बाद सामूहिक रूप से पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रहकर प्रार्थना की.
पूर्वजों ने शिक्षा का पाठ पढ़ाया : तिर्की
क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष संचु तिर्की ने कहा कि आज का दिन बड़ा ही पावन है, क्योंकि आज हम अपने पूर्वजों को याद करते हैं. जिन्होंने हम सभी को इस लायक बनाया है कि आज समाज में हम सभी विकास के पथ पर अग्रसर हैं, जरूरत है कि उन सभी पूर्वजों के मार्गदर्शनों पर चलना, क्योंकि उन्होंने हमें शिक्षा का पाठ पढ़ाया है. हम सबों को शिक्षित व जागरूक होना होगा.मसना को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई करें
सचिव अनिल लकड़ा ने कि हड़बोड़ी अनुष्ठान के माध्यम से हम अपने पूर्वजों को याद करते हैं. अगर हमारे पूर्वजों के क्रियाकर्म में कोई भी कार्य अगर छूट गया है, तो उसे भी आज हम लोग पूरा कर लेते हैं. मसना कमेटी के अध्यक्ष पन्नालाल कच्छप ने कहा कि जरूरत है कि हम सभी अपने मसना को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई पर विशेष जोर दें. मसना समिति के सचिव राजू तिग्गा ने कहा कि इस बार भी बहुत ही उत्साह पूर्वक चाईबासा के सातों अखाड़ा के अलावा बाहर से भी लोग आज के अनुष्ठान में शामिल हुए हैं.स्टॉल लगाकर चाय व खिचड़ी वितरित
इस दौरान अपने-अपने पूर्वजों के नाम पर विभिन्न तरह के स्टॉल भी लगाये गये थे. जिसमें चाय, खिचड़ी, घुघनी, मुड़ी आदि थे. मौके पर विक्रम लकड़ा, शोभा तीर्थ, राजकमल लकड़ा, बाबूलाल बरहा, दुर्गा खलखो, लालू कुजूर, कृष्णा टोप्पो, डोमा मिंज, धर्मा तिग्गा, छीदिया कच्छप, गणेश कच्छप, खुदिया कुजूर, शंभू टोप्पो, चंदन कच्छप, सुमित बरहा, रोहित खलखो, इशू टोप्पो, बंधन खलखो, सीताराम मुंडा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है