18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

chaibasa news : जिले के अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच करने का आदेश

सिविल सर्जन ने बताया कि चाईबासा में 16 अल्ट्रासाउंड केंद्र पंजीकृत हैं

चाईबासा. जिला समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी के अध्यक्षता में पीसी-पीएनडीटी एक्ट से संबंधित जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई. इसमें सिविल सर्जन डॉ सुशांतो माझी, सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि व स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे. सिविल सर्जन ने बताया गया कि जिले में कुल 16 अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकृत हैं. राज्य से प्राप्त निर्देश के आलोक में निजी क्लीनिक, एक्स-रे, गायत्री सेवा सदन, हेल्थ सेंटर चक्रधरपुर, गंगोत्री नर्सिंग होम जगन्नाथपुर के साथ एमओयू किया गया है, जहां गर्भवती महिला को गर्भावस्था के दौरान कम से कम एक बार अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. उपायुक्त ने कहा कि सभी पंजीकृत अल्ट्रासाउंड क्लीनिक से आवश्यक रूप से ऑनलाइन फॉर्म एफ (एफ) प्राप्त करने व नियमित रूप से अनुमंडल वार संस्थाओं का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें. सर्वसम्मति से सदर अस्पताल चाईबासा की मशीन के निबंधन का नवीनीकरण और डीएमएफटी मद से जिले के तीनों अनुमंडल सदर चाईबासा, चक्रधरपुर व जगन्नाथपुर क्षेत्र के लिए अनुमोदित अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की स्वीकृति दी गयी. बैठक में डीपीएम विजय कुमार, डीडीएम दीपक कुमार एवं डॉ संदीप बोदरा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें