Chaibasa News : 400 मीटर की दौड़ में शुरु और 200 मीटर में सोनम अव्वल

पीजे एसएस मंदिर के विद्यार्थियों ने 35वें प्रांतीय शिशु वर्ग समूह एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लहराया परचम

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 11:25 PM

चाईबासा.पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने 35वें प्रांतीय शिशु वर्ग के एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर परचम लहराया. यह प्रतियोगिता 2-4 दिसंबर तक महेंद्र मुनि सशिवि मंदिर (मधुपुर) में आयोजित हुई थी. प्रतियोगिता में चाईबासा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा से कुल 34 प्रतिभागी शामिल हुए. जिनमें 400 मी की दौड़ में शिशु वर्ग के बालक में शुरु तियू और 200 मी की दौड़ में बालिका सोनम तियू को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.वहीं, 100 मी की दौड़ में बालिका ईशा सावैंया को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. लंबीकूद में बालिका नम्रता देवगम व ऊंची कूद में सोनम तियू को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. शॉट पुट में प्रियंका तियू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. खो-खो प्रतियोगिता में बालिकाओं की खो-खो टीम को द्वितीय और बालकों की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. विजेता प्रतिभागियों को गुरुवार को वंदना सभा में ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर प्रभारी प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पांडेय, शिशु वाटिका के क्षेत्रीय प्रमुख मंजू श्रीवास्तव समेत शिक्षक व शिक्षिकाओं के द्वारा सम्मानित किया गया.

सफलता के लिए प्रयास करते रहना चाहिए : प्रभारी प्राचार्य

प्रभारी प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों को सतत अपनी सफलता के लिए प्रयास करते रहना चाहिए. खेलकूद प्रमुख अनिता सामड ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रांत के कुल 52 विद्यालय के लगभग 430 प्रतिभागी सम्मिलित हुए, जिनमें दूसरे स्थान का ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने विद्यालय के एथलेटिक्स की बालिकाओं को प्राप्त हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version