Chaibasa News : अलारसा के केंद्रीय संयुक्त महासचिव बने पारस कुमार
पटना में अलारसा का अधिवेशन आयोजित
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर लोको पायलट पारस कुमार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (अलारसा) का केंद्रीय संयुक्त महासचिव बनाया गया. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित (अलारसा) के 24वां अखिल भारतीय द्विवार्षिक अधिवेशन में पारस कुमार को मनोनयन किया गया. इसके अलावे हटिया की लेडी लोको पायलट अंजलि कुमारी को केंद्रीय कार्यकारी कमेटी की सदस्य, गौतम गोस्वामी को केंद्रीय संगठन महासचिव, टिकियापाड़ा के मोटरमैन पुलक पाल को केंद्रीय सहायक कोषाध्यक्ष, अंडाल के पूर्व लोको पायलट आरआर भगत को केंद्रीय अध्यक्ष, केसी जेम्स को केंद्रीय महासचिव व बंडामुंडा व वर्तमान में दिल्ली के लोको पायलट एमसी पांडेय को केंद्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया.
लंबित भत्तों को अविलंब भुगतान करे रेलवे : आशीष
चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के महासचिव आशीष मुखर्जी ने दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य अभियंता को 9 सूत्री मांग पत्र सौंपकर रेलकर्मियों के लंबित सभी बकाये भत्तों को अविलंब भुगतान करने की मांग की है. साथ ही कहा कि विभिन्न पी-वे इकाइयों में वर्तमान रात्रि गश्ती 18 से 20 किलोमीटर दूरी को कम कर 12 से 14 किलो मीटर गश्ती करायें. इससे कर्मचारियों को जोखिम व परेशानियों से बचाया जा सके. रेलवे कॉलोनियों के क्वार्टरों व सड़कों का रखरखाव करने की जरूरत है. श्री मुखर्जी ने कहा कि विभिन्न स्तर पर वार्ता के लंबे प्रयास के बाद भी एजेंडा का पालन नहीं किया गया. इससे रेलकर्मियों के बीच असंतोष व्याप्त है. उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि निष्कर्ष व सार्थक परिणाम के लिए शिकायतों पर व्यक्तिगत रूप से गौर करें.मेंस यूनियन की प्रमुख मांगेंमांग पत्र में दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर समेत अन्य रेल मंडलों में इंजीनियरिंग विभाग के योग्य कर्मचारियों को यात्रा भत्ता, ओटी व रात्रि ड्यूटी भत्ता अविलंब भुगतान करने, ट्रैक मेंटेनर व अन्य रेलकर्मियों का बकाया मकान किराया भत्ता का भुगतान करने की मांगें शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है