10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : सीकेपी स्टेशन में भोजन-पानी को भटकते हैं यात्री

रेल मंडल मुख्यालय में सुविधाओं की अनदेखी से आक्रोश, भोजनालय चलाने की मांग

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर स्टेशन में आइआरसीटीसी का भोजनालय व आरओ पानी की सुविधा बंद है. स्टेशन के पास की दुकानों को बुलडोजर से तोड़ने के बाद यात्रियों को भोजन और नाश्ते के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को भोजन व आरओ पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. चक्रधरपुर स्टेशन की यह समस्या विकराल रूप ले रहा है.

कोरोना काल के पहले से ही भोजनालय व आरओ वाटर वेंडिंग मशीनें संचालित हो रही थी. यात्रियों को प्लेटफार्म में भोजन और पानी मिल रहा था. इस दौरान आइआरसीटीसी ने स्टेशन में भोजनालय व वेडिंग मशीनों के संचालकों का अनुबंध खत्म कर दिया. प्लेटफार्म से वेंडिंग मशीनों को हटाने का आदेश दिया था. इसके बाद नये सिरे से वाटर वेंडिंग मशीन स्थापित करने के लिए निजी कंपनी से रेलवे ने अनुबंध किया है. यह काम भी समय पर पूरा नहीं हो सका है.

स्टेशन में दो साल बाद भी नहीं लगी वाटर वेंडिंग मशीन. रेलवे बोर्ड द्वारा चक्रधरपुर स्टेशन में यात्रियों को सस्ती दर पर शीतल पेय उपलब्ध कराने के लिए दो साल बाद भी वाटर वेंडिंग मशीनें नहीं लगी हैं. अभी तक वाटर एटीएम लगाने के नाम पर कंपनी ने केवल प्लेटफार्म पर स्थान का ही चयन किया है. चक्रधरपुर स्टेशन में प्रतिदिन 20 हजार से अधिक यात्रियों का आना-जाना होता है. गर्मी के दिनों में चक्रधरपुर स्टेशन के यात्री 3 से 4 हजार लीटर से अधिक बोतलबंद पानी खरीद कर पी जाते हैं. यात्रियों को सस्ता शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए चक्रधरपुर स्टेशन के दो प्लेटफार्मों पर दो वाटर एटीएम मशीन लगाने की स्वीकृति दी गयी है. मशीन लगाने का काम आइआरसीटीसी की निगरानी में निजी कंपनियों को दिया गया है.

ट्रेनें देर से चलने के कारण रात में घर लौट नहीं पा रहे ग्रामीण यात्री

चक्रधरपुर में ट्रेनें समय पर नहीं चल रही हैं. निर्धारित समय से घंटो देर से आ रही है. सुबह की ट्रेनें शाम को और शाम की ट्रेनें आधी रात को चक्रधरपुर आ रही हैं. इससे दूर दराज गांव के यात्री रेलवे स्टेशन में फंस जा रहे हैं. उन्हें पूरी रात स्टेशन में ही गुजारना पड़ रहा है. यात्रियों ने बताया कि वह हावड़ा-आद्रा-चक्रधरपुर ट्रेनों में सफर करते हैं. कई माह से यह ट्रेन रात 12 बजे के बाद चक्रधरपुर आ रही है. गांव दूर है. स्टेशन से घर लौटने के लिए वाहन नहीं मिलता है. सुरक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही रात गुजार रहे हैं. सुबह गांव के लिए निकलते हैं. एक माह से स्टेशन में भोजन, नास्ता व पानी नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. स्टेशन में रेलवे भोजनालय और पानी की व्यवस्था कराये.

एसीएम बबन कुमार ने कहा कि चक्रधरपुर स्टेशन में यात्रियों को भोजन व आरओ पानी की समुचित व्यवस्था की जायेगी. रेलवे स्टेशन में बड़े स्तर पर यात्री सुविधाओं पर काम चल रहा है. यात्रियों को भोजन व पेयजल समस्या नहीं होगी. यात्री सफर से पहले दूषित भोजन का सेवन नहीं करें, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel