Loading election data...

chaibasa news : मतदाताओं को लेकर जा रहा पिकअप वाहन पलटा, 30 घायल

सोनुआ : गंभीर रूप से घायल 17 लोगों को किया गया चाईबासा रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 11:29 PM
an image

प्रतिनिधि, सोनुआ

मतदान के लिए मतदाताओं को ले जा रहा वाहन बुधवार सुबह में सोनुआ के नचलदा घाटी में पलट गया. घटना में नचलदा गांव के 30 लोग घायल हो गये. इसमें 17 लोगों की हालत गंभीर है. ये लोग पिकअप वाहन से प्राथमिक विद्यालय लोंजो वोट देने जा रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर सोनुआ के थाना प्रभारी संजय नायक व आइटीबीपी जवानों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुआ पहुंचाया. यहां पर प्राथमिक ईलाज के बाद 17 घायलों को सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया. घायलों में केडाबीर टोला के 20 व बिलायती टोला के 10 ग्रामीण शामिल हैं.

गांव से 10 किमी दूर था बूथ केंद्र

नक्सल प्रभावित लोंजो पंचायत के बीहड़ में बसे नचलदा गांव के केडाबीर, बिलायती टोला, करंबा टोला के बूथ संख्या-104 मध्य विद्यालय केडाबीर को अति संवेदनशील मानते हुए प्रशासन द्वारा रिलोकेट कर उउवि लोंजो कर दिया गया है. गांव से लोंजो की दूरी 10 किलोमीटर है. प्रशासन द्वारा वाहन की व्यवस्था की गयी थी. सभी वोटर पिकअप वाहन से वोट देने लोंजा जो रहा थे. तभी नचलदी घाटी के पास पिकअप वाहन पलट गया. बीडीओ सोमनाथ उरांव ने बताया कि घटना में ग्रामीणों को ज्यादा चोट नहीं लगी है. सभी का इलाज कराया गया है. सामान्य घायलों को वोट दिलाने के बाद घर भेज दिया गया.

ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया

ग्रामीणों ने इस घटना को प्रशासनिक लापरवाही बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बैल-बकरियों की तरह एक ही वाहन में ठूंसकर जाने के लिए मजबूर किया गया. वाहन में क्षमता से अधिक 40 ग्रामीण सवार थे. घाटी रास्ता होने के कारण मैक्स पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version