अंडरग्राउंड केबलिंग ड्रील मशीन से पाइप फटा, 60 % हिस्सों में पांच दिनों तक नहीं आयेगा पानी

कोविड- 19 के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन को अनलॉक करते ही शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2020 1:47 AM

चाईबासा : कोविड- 19 के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन को अनलॉक करते ही शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम शुरू हो गया है. इसके साथ ही अंडरग्राउंड केबलिंग की मशीन सप्लाई वाटर के मेन पाइप को निशाना भी बनाने लगी है. मशीन ने मंगलवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय से करीब 200 फीट की दूरी पर गांधीटोला में बाइपास लाइन के मेन राइजिंग पाइप में सुराख कर दिया.

इससे हजारों लीटर शुद्ध पेयजल सड़क पर बह गया. अब शहर में तीन एमएलडी पानी की सप्लाई नहीं हो पायेगी. इससे 60 फीसदी क्षेत्रों में अगले पांच दिन तक जलापूर्ति ठप रहेगी. शहर के करीब 40 हजार से अधिक लोगों को पानी की परेशानी झेलनी पड़ेगी.

हालांकि अंडरग्राउंड केबलिंग का काम शुरू करने से पूर्व विद्युत विभाग के संवेदक कृष्णा इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज के साइट मैनेजर ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के साथ ज्वाइंट सर्वे किया था. साथ ही विभाग के अधिकारियों से यह जानना चाहा था कि वाटर सप्लाई की पाइपलाइन कहां और कैसे बिछी है. इस पर विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि शहरी जलापूर्ति योजना करीब 62 साल पुरानी है. पाइपलाइन का मैप व इससे जुड़े दस्तावेज भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में अनुमान के आधार पर ही कुछ बताया जा सकता है.

इसके बाद संवेदक के साइट इंचार्ज ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के लाइनमैन के साथ स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद अपराह्न करीब 12.30 बजे अंडर ग्राउंड केबलिंग की ड्रील मशीने से केबुल बिछाने का काम शुरू कर दिया. थोड़ी ही देर में इस मशीन की ड्रीलिंग पाइप जमीन के 6 फीट अंदर से दौड़ रही जलापूर्ति के मेन राइजिंग पाइप में बड़ा सुराख बना दिया, जिससे पानी तेजी से लीक करने लगा और देखते ही देखते सड़क पर पानी बहने लगा.

घटना की जानकारी मिलते ही विभाग के सहायक अभियंता भीखराम भगत व कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. इसके बाद विद्युत विभाग के संवेदक के साइट इंचार्ज को तुरंत गड‍्ढा कर मेन राइजिंग पाइप को तलाशने को कहा. वहीं करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद लीकेज मेन राइजिंग पाइप को ढूंढा गया. ढाई घंटे तक जेसीबी के बॉकेट के माध्यम से पानी को हटाकर मेन राइजिंग पाइप को ढूंढ लिया गया. अब अगले दिन इस पाइप को दुरुस्त करने का काम शुरू होगा.

इन मोहल्लों नहीं होगी पानी की सप्लाई : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंताओं ने बताया कि इस मेन राइजिंग पाइप के फटने से गाड़ीखाना, खप्परसाई, स्टेशन कॉलोनी, डीवीसी, मेरीटोला, सेनटोला, नीचेटुंगरी, ऊपरटुंगरी, टाटा कॉलेज, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक आवास आदि जगहों पर पाइप मरम्मत होने तक जलापूर्ति बाधित रहेगी.

यहां मिलेगी राहत : शहर के विभन्न मोहल्लों व वार्डों में रोजाना करीब 5 एमएलडी पानी की सप्लाई होती है. पानी की यह सप्लाई गांधी टोला मार्ग के दोनों तरफ एक-एक मेन राइजिंग पाइप के माध्यम से होती है. मेन राइजिंग पाइप के माध्यम से सदर बाजार व बड़ी बाजार के पानी टंकी के अलावा टुंगरी संप व बाइपास के माध्यम से शहर में पानी की सप्लाई होती है.

ऐसे में बाइपास के मेन राइजिंग पाइप के लीक होने के बाद दूसरे मेन राइजिंग पाइप से दोनों टंकियों में 40 फीसदी पानी भेजा जा सकता है. लिहाजा सदर बाजार, मधुबाजार व बड़ी बाजार के लोगों को पेयजलापूर्ति होती रहेगी.

Exit mobile version