Chaibasa News : बच्चों के मानसिक विकास के लिए खेलना भी जरूरी : हिंदवार
मधुसूदन पब्लिक स्कूल व एमएसएम स्कूल का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के आसनतलिया स्थित मधुसूदन पब्लिक स्कूल एवं मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय का संयुक्त रूप से तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन निदेशक बीके हिंदवार ने किया. मौके पर श्री हिंदवार ने देश की धाविका हिमा दास की उदाहरण देते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों में प्रतिभा होती है, इसे निखारने की आवश्यकता है. शिक्षा के साथ-साथ बच्चे खेलकूद पर भी ध्यान दें. बच्चों के मानसिक विकास के लिए खेलना भी जरूरी है. प्राचार्य के नागराजू ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थी जीवन में खेलकूद का काफी महत्व है. विद्यार्थी अनुशासन में रहकर ईमानदारीपूर्वक खेल भावना से खेलें. उद्घाटन समारोह में दोनों विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बैंड के साथ मार्च पास्ट, पीटी, नृत्य, संगीत आदि प्रस्तुत किये गये. प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर की दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद, रिले रेस, बैडमिंटन, फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो खो, कबड्डी, शतरंज, कैरम आदि स्पर्द्धाएं आयोजित की जायेगी. इस मौके पर नृर्पेंद्र महतो, प्रशांत तिवारी, बसंत महतो, आरती कोड़वार, तनुजा नायक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है