Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम के टेबो में पुलिस से मुठभेड़ में पीएलएफआइ का एरिया कमांडर ढेर

चाईबासा. तोमरोंग जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 11:26 PM

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के टेबो थाना अंतर्गत तोमरोंग गांव के पास जंगल में शनिवार को जिला पुलिस और नक्सली संगठन पीएलएफआइ के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पीएलएफआइ के एरिया कमांडर लंबू की मौत हो गयी. एसपी आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि की है. मुठभेड़ शनिवार सुबह करीब 9:30 से 10 बजे के बीच हुई.

नक्सलियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी

जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस को सूचना मिली कि उक्त जंगल में पीएलएफआइ का एक दस्ता मौजूद है. पुलिस पूरी तैयारी के साथ जंगल में प्रवेश की. पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. दोनों तरफ से तकरीबन आधा घंटा तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. पुलिस के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल में भाग गये. इस दौरान गोली लगने से पीएलएफआइ के एरिया कमांडर लंबू की मौत हो गयी. पुलिस ने घटना के बाद क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. खबर लिखे जाने तक ऑपरेशन जारी था.

गौरतलब है कि टेबो थाना क्षेत्र में पिछले दिनों पीएलएफआइ ने दो युवकों की हत्या कर दी थी. इसके बाद से पुलिस क्षेत्र में अभियान चला रही है. बताया जाता है बालू के अवैध धंधा में वर्चस्व की लड़ाई में युवकों की हत्या की गयी. इस घटना को अंजाम देने में नक्सली लंबू के भी शामिल होने की बात कही जा रही है.

बंदगांव के जिकिलता गांव का निवासी था लंबू

मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में पुलिस ने एक शव बरामद किया. उसकी पहचान बंदगांव थाना क्षेत्र के जिकिलता गांव निवासी पीएलएफआइ के एरिया कमांडर रांडुग बोदरा उर्फ लंबू उर्फ टीरा बोदरा के रूप में की गयी. सुरक्षा बलों ने रांडुग बोदरा के पास से मुठभेड़ के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाला हथियार, कारतूस एवं अन्य सामान बरामद किया है. उसके खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले के थानों में 29 से अधिक मामले दर्ज हैं.

बरामद सामान

1. दो पिस्टल,2. 7.65 एमएम पिस्टल के चार जिन्दा कारतूस3. खोखा दो पीस

4. पीएलएफआइ लेवी रसीद5. सात मोबाइल फोन

6. 10 पीस सिम कार्ड7. एक पिट्ठु बैग,

8. दो मोटरसाइकिल की चाबी9. एक लाख 32 हजार दो सौ चालीस रुपये नगद

लंबू पर विभिन्न थानों में दर्ज मामले

01. बंदगांव थाना काण्ड संख्या-13/2019, दिनांक 12.06.2019, भादवि एवं 17 सीएलए एक्ट धारा-384/386/341/323/506

02. बंदगांव थाना काण्ड संख्या-08/2021, दिनांक-31.05.2021, धारा-147/148/149/332/353/307 भादवि, 25(1-बी) ए/25 (1-एए)/25 (6)/27/35 आर्मस एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट

03. बंदगांव थाना काण्ड संख्या-13/2022, दिनांक-13.04.2022, धारा-147/148/149/385/452/3 /353/307/34 भादवि, 25 (6) आर्मस एक्ट एवं 17 सीएल ए एक्ट

04. बंदगांव थाना काण्ड संख्या-20/2022, दिनांक-29.06.2022, धारा-384/385 25 (1-बी) ए/25 (1-ए)/26 आर्मस एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट भादवि

05. बंदगांव थाना काण्ड संख्या-27/2022, दिनांक 19.09.2022, धारा-384/385/ भादवि, 25 (1-बी) ए/27 आर्मस एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट

06. बंदगांव थाना काण्ड संख्या-31/2022, दिनांक-25.10.2022, धारा-364/302/201/34 भादवि, एवं 17 सीएलए एक्ट

07. बंदगांव थाना काण्ड संख्या- 02/2023, दिनांक-19.01.2023, धारा-1478148/149/307 भादवि, 27 आर्मस एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट

08. बंदगांव थाना काण्ड संख्या-03/2023, दिनांक-22.01.2023, धारा-147/148/149/307/120बी भादवि, 25(1-बी) ए/25 (6)/26/27/35 आर्मस एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट

09. बंदगांव थाना काण्ड संख्या-04/2023, दिनांक-30.01.2023, धारा-147/148/149/385 /386/41/120 (बी) भादवि, 25 (1-बी) ए/25 (1-ए)/25 (6)/26/35 आर्मस एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट10. बंदगांव थाना काण्ड संख्या-12/2023 दिनांक-28.03.2023, धारा-387/392/323/341/504 भादवि, एवं 17 सीएलए एक्ट11. बंदगांव थाना काण्ड संख्या-15/2023, दिनांक-04.04.2023, धारा-302/201/34 भादविएवं 17 सीएलए एक्ट

12. बंदगांव थाना काण्ड संख्या-17/2023, दिनांक-01.05.2023, धारा-25 (1-बी) एं/35/26 आर्मुस एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट

13. टेबो थाना काण्ड संख्या-11/2022, दिनांक-25.12.2022, धारा-302/201/120 (बी)/34 भादवि, 25(6)/27 आर्मस एक्ट एवं 17 सीएलएएक्ट

14. आनंदपुर थाना काण्ड संख्या-02/2023, दिनांक-10.11.2023, धारा-147/148/149/387 /436/506/120 (बी) भादवि, एवं 17 सीएलए एक्ट15. बंदगांव थाना काण्ड संख्या-32/2023, दिनांक 04.12.2023, धारा-379/384/385/414/120ठ भादवि 25 (1-बी)/25 (1-ए)/26 आर्मस एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट

16. बंदगांव थाना काण्ड संख्या-21/2022, दिनांक 14.07.2022, धारा-384/385 भादवि, 25 (1-बी0)/25 (1-ए)/26 आर्मुस एक्ट एवं 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 सीएलएएक्ट

17. बंदगांव थाना काण्ड संख्या-17/2021, दिनांक 04.09.2021, धारा-302/34 भादवि, एवं 17 सीएलए एक्ट18. बंदगांव थाना काण्ड संख्या-19/2024 दिनांक- 23.10.2024, धारा-317 (5)/3 (5) बीएनएस 25 (1-बी) ए/26/35 आर्मस एक्ट एवं 17 सीएलएएक्ट

19. खूंटी थाना काण्ड सं०- 95/22, दिनांक 24.05.22, धारा 25 (1-बी) ए0/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट

20. मुरहू थाना काण्ड सं0- 34/23, दिनांक 21.07.23, धारा 414/468 भादवि, 25 (1-बी) ए0 / 25 (6)/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलएएक्ट

21. मुरहू थाना काण्ड सं०- 37/23, दिनांक – 28.07.23, धारा- 341/323/385/387/427 भादवि, 25 (1-ए)/25 (1-बी) ए/25 (6)/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट22. मुरहू थाना काण्ड 0सं0- 39/23, दिनांक 06.08.23, धारा 386 भादवि ।23. मुरहू था0काण्ड सं0- 50/23, दिनांक एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट । 08.09.23, धारा- 386 भादवि, 25 (1-बी) ए0 / 25 (6)/25/35 आर्म्स

24. मुरहू था0का0सं0- 73/23, दिनांक 07.12.23, धारा 414/34 भादवि एवं 17 सीएलए एक्ट

25. मुरहू था० काण्ड सं०- 28/24, दिनांक सीएलए एक्ट । 04.04.24, धारा 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट एवं 1726. अड़की थाकाण्ड 0सं0- 24/24, दिनांक 09.04.24, धारा- 25 (6)/25 (1-बी) ए0/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट27. मुरहू थाना काण्ड 0सं0- 24/24, दिनांक 30.03.24, धारा-385/387/356/34 भादवि, एवं 17 सीएलए एक्ट

28. रनिया था0का0सं0- 14/24, दिनांक- 17.04.24, धारा-385/387/356/120 (बी)/34 भादवि, 25(1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट

29. मुरहू था0काण्ड सं0- 63/24, दिनांक- 20.11.24, धारा-111 (2) (ii) / 140 (2)/308(5)/333/324(4)/3(5) बीएनएस 2023, एवं 17 सीएलएएक्ट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version