मुठभेड़ में पीएलएफआइ का उग्रवादी ढेर, एक गिरफ्तार
अतिउग्रवाद प्रभावित गुदड़ी थानांतर्गत बांदू जंगल में पुलिस और पीएलएफआइ दस्ते के साथ मुठभेड़, एक उग्रवादी ढेर
चाईबासा :पश्चिमी सिंहभूम जिले के अतिउग्रवाद प्रभावित गुदड़ी थानांतर्गत बांदू जंगल में पुलिस और पीएलएफआइ दस्ते के साथ मुठभेड़ में एक उग्रवादी के मारे जाने की खबर है, जबकि एक को हिरासत में लिया गया है. मुठभेड़ के क्रम में और उग्रवादियों के घायल होने की आशंका जतायी जा रही है. देर शाम तक मारे गये उग्रवादी की पहचान नहीं की जा सकी थी. मुठभेड़ गुरुवार दोपहर 3.30 से शाम 4 बजे चली.
पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ उग्रवादियों का दस्ता गुदड़ी क्षेत्र में घूम रहा है. सूचना मिलते ही जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ की टीम ने गुदड़ी थाना क्षेत्र में अभियान चलाया. अभियान के क्रम में जैसे ही पुलिस टीम गुदड़ी व खूंटी जिले के सीमा के बांदू गांव के जंगल में पहुंची, पीएलएफआइ उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
जिला पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों भी फायरिंग की. करीब आधे घंटे बाद पुलिस को भारी पड़ते देख पीएलएफआइ के सदस्य घने जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. वहीं मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बांदू जंगल में उग्रवादियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. अभियान के क्रम में मुठभेड़ स्थल पर एक शव बरामद किया गया है. वहीं हथियार, पिट्ठू, वॉकी- टॉकी आदि सामान बरामद किये गए हैं.
पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सर्च ऑपरेशन के क्रम में मुठभेड़ स्थल से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. इधर देर शाम तक जंगल में उग्रवादियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी था. गौरतलब हो कि हाल में बंदगांव व सोनुवा थाना क्षेत्र में पुलिस व पीएलएफआइ उग्रवादियों के बीच जीदन गुड़िया व दिनेश गोप के दस्ते के साथ दो बार मुठभेड़ हो चुकी है. उस मुठभेड़ के बाद जीदन गुड़िया, दिनेश गोप व मार्टिन केरकेट्टा आदि दस्ते के सदस्य जंगल में अब एक साथ भ्रमण कर रहे थे.
posted by : sameer oraon