Loading election data...

PM Modi Jharkhand Visit: JMM, कांग्रेस और RJD ने संकट में डाला झारखंड का अस्तित्व, चाईबासा में गरजे पीएम मोदी

PM Modi Jharkhand Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गढ़वा के बाद चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने झामुमो, कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि इस गठबंधन की सरकार ने झारखंड का अस्तित्व संकट में डाल दिया है. पहचान बचाए रखने के लिए राज्य में एनडीए की सरकार बनाएं.

By Guru Swarup Mishra | November 4, 2024 4:50 PM
an image

PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गढ़वा के बाद चाईबासा में चुनावी हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद ने झारखंड के अस्तित्व को संकट में डाल दिया है. घुसपैठिए इनके वोट बैंक बन गए हैं. अदालत में भी इन्होंने झूठ बोल दिए. आदिवासी बेटियों से शादी कर उनकी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं. रोटी, बेटी और माटी की पुकार याद रखिए. झारखंड की पहचान बचाने के लिए राज्य में एनडीए की सरकार बनाइए.

झामुमो ने चंपाई सोरेन को किया अपमानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झामुमो ने चंपाई सोरेन को अपमानित किया. उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया. ये आदिवासी का अपमान नहीं है? झामुमो और कांग्रेस को महिला राष्ट्रपति बर्दाश्त नहीं हो रही हैं. सीता सोरेन के साथ इन्होंने क्या किया है? आपको अच्छे से मालूम है. एक कांग्रेस नेता ने इन्हें अपमानित किया है. इसके बाद भी झारखंड के मुख्यमंत्री ने कुछ भी नहीं कहा.

दीदी गोगो योजना से हर माता-बहन को हर महीने 2100 रुपए

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने रविवार को संकल्प पत्र जारी किया है. दीदी गोगो योजना की घर-घर चर्चा है. हर माता-बहन ने इसे गले लगाया है. इसने नयी ऊर्जा भर दी है. हर महीने 2100 रुपए आएंगे. 500 रुपए में गैस सिलेंडर और साल में दो गैस सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की गयी है.

युवाओं को नौकरी नहीं दी, पेपर लीक कराकर जीवन बर्बाद कर दिया

झारखंड के युवाओं को वर्तमान सरकार ने नौकरी तो नहीं दी, लेकिन पेपर लीक कराकर जीवन बर्बाद कर दिया. पेपर लीक के दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी. तीन लाख निष्पक्ष भर्ती करायी जाएगी.

आदिवासी समाज को और बनाया जाएगा मजबूत

प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज को और मजबूत बनाया जाएगा. बीजेपी ने इसके लिए अगल मंत्रालय बनाया. कांग्रेस ने तो इसकी जरूरत भी नहीं समझी. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना और पीएम जनमन योजना पर एक लाख करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा.

रोटी, बेटी और माटी की पुकार, झारखंड में एनडीए की सरकार


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि रोटी, बेटी और माटी की पुकार है. झारखंड में एनडीए की सरकार बनाएं. बीजेपी ने रांची में धरती आबा बिरसा मुंडा का संग्रहालय बनाया है. बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को बीजेपी ने ही जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है. इनकी 150 जयंती धूमधाम से मनायी जाएगी.

बीजेपी ने देश को दी पहली महिला राष्ट्रपति


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी ने आदिवासियों का सम्मान किया है. इन्हें कई अहम जिम्मेदारी दी गयी है. एक तरफ जहां राज्य की बागडोर उन्हें सौंपी गयी है, वहीं कई महत्वपूर्ण कार्य सौंपा गया है. कांग्रेस ने कभी आदिवासियों को सम्मान नहीं दिया. बीजेपी ने देश को पहली महिला राष्ट्रपति दी है.

पीएम मोदी ने झामुमो, कांग्रेस और राजद पर किया जोरदार हमला


पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो झारखंड के विरोधी थे, आज उनकी गोद में झामुमो बैठ चुका है. कांग्रेस आदिवासी विरोधी रही है. इसी कांग्रेस के सहारे झामुमो सरकार चला रहा है. सत्ता के लिए उसने इनसे गले मिला गया. पीएम मोदी ने कहा कि हो भाषा को उचित सम्मान मिलेगा.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: PM Modi Jharkhand Visit: झामुमो, कांग्रेस और राजद से संकट में झारखंड का अस्तित्व-मोदी

Also Read: प्रधानमंत्री मोदी भीड़ देख गदगद, विजय संकल्प सभा में नहीं पहुंच पाए 2 बीजेपी उम्मीदवार, देखें VIDEO

Also Read: पीएम मोदी आज झारखंड में, चाईबासा छावनी में तब्दील, 5 HIT और 2 एंटी ड्रोन टीम तैनात

Exit mobile version