Chaibasa News : टाटा कॉलेज मैदान में दोपहर एक बजे पीएम की सभा आज
चाईबासा : आठ विधानसभा के प्रत्याशी व कार्यकर्ता होंगे शामिल होंगे
-सिर्फ पार्टी का छोटा झंडा व अंगवस्त्र ही लेकर जाने की अनुमति
चाईबासा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार नवंबर को अपराह्न 1:00 बजे टाटा कॉलेज मैदान में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पुलिस प्रशासन ने प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है. ऐसे में कार्यकर्ताओं को सिर्फ पार्टी का छोटा झंडा और अंग वस्त्र ही लेकर जाने की अनुमति होगी. इसके अलावा वे पानी की बोतल तक भी अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे. कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं का प्रवेश पूर्वाह्न 11 बजे से ही शुरू हो जायेगा. टाटा कॉलेज में प्रवेश और निकास के लिए दो गेट बनाये गये हैं. गेट नंबर एक से प्रवेश व गेट नंबर दो से निकासी की व्यवस्था होगी. कार्यक्रम स्थल के आसपास पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. वहीं, मजिस्ट्रेट के रूप में चाईबासा और झींकपानी के बीडीओ अमिताभ भगत तैनात रहेंगे.एसपीजी और सुरक्षाबलों का रहेगा घेरा
सभा स्थल व इसके आसपास के क्षेत्रों में एसपीजी और सुरक्षाबलों का घेरा रहेगा. इस सभा में पश्चिमी सिंहभूम के पांच और सरायकेला-खरसावां जिले के तीन विधानसभा के प्रत्याशी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. पार्टी जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि इस सभा में 35-40 हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है. सभा स्थल पर एक घंटे पहले से ही कार्यकर्ताओं का आगमन शुरू हो जायेगा.तीन जगहों पर बना पार्किंग जोन
पांडेय ने बताया कि वाहनों के ठहराव के लिए तीन जगहों पर पार्किंग जोन बनाया गया है, जिसमें आइटीआई मैदान, तांबो व गितिलपी मैदान शामिल हैं. इधर, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यालय में देर रात तक बैठकों का दौर चलता रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है