Chaibasa News : चाईबासा में पीएम की सभा कल, हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग

टाटा कॉलेज मैदान में दोपहर एक बजे चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 11:37 PM

– राज्यसभा सांसद सह कार्यक्रम प्रभारी ने महागठबंधन पर हमला बोला

चाईबासा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार नवंबर की दोपहर एक बजे टाटा कॉलेज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर शनिवार को टाटा कॉलेज मैदान में हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग करायी गयी. राज्यसभा सांसद सह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के प्रभारी आदित्य साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी.

जब-जब कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनी, तब-तब भ्रष्टाचार हुआ

श्री साहू ने कहा कि झारखंड में जब-जब कांग्रेस से समर्थन से सरकार बनी है, तब-तब भ्रष्टाचार व लूट-खसोट हुई है. कांग्रेस ने झारखंड का विरोध किया. अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड बनाया. इसके बाद भाजपा ने झारखंड का तेजी से विकास किया. विगत 10 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब, शोसित, वंचित किसानों के लिए योजनाएं चलायी गयीं. 2019 के चुनाव में बड़े वादे करने वालों ने झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता को ठगा है.

झामुमो ने अपने परिवार का विकास किया

झामुमो ने अपने बाल- बच्चों और परिवार का विकास किया. झारखंड का विनाश किया. झारखंड में लॉ -इन- ऑर्डर ध्वस्त है. झारखंड में 7400 से अधिक माता- बहनों के साथ अत्याचार की शिकायत आयी है. ऐसे में लोग नरेंद्र मोदी के प्रति आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं.

भाजपा ने झारखंड के विकास को पांच प्रण लिये

श्री साहू ने कहा कि भाजपा ने पांच प्रण लिया है. इसके तहत 2 लाख 28 हजार खाली सरकारी पदों को भरेंगे. पांच लाख युवाओं को रोजगार देंगे. माता और बहनों को 500 रुपये में गैस सिलिंडर देंगे. तीज- त्योहारों में मुफ्त सिलिंडर देंगे. गोगो दीदी योजना से प्रत्येक माह बहनों को 2100 रुपये दिये जायेंगे. उन्होंने दावा किया कोल्हान की सभी 14 सीटों पर भाजपा जीतेगी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, लालमुनी पूर्ति, प्रताप कटिया महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version