Chaibasa News : उद्घाटन मैच में पोड़ाहाट पैंथर्स ने किंग स्टार कोयल को हराया

गोइलकेरा में 18 दिवसीय शहीद देवेंद्र माझी मेमोरियल क्रिकेट लीग शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:04 AM

गोइलकेरा में 18 दिवसीय शहीद देवेंद्र माझी मेमोरियल क्रिकेट लीग शुरू गोइलकेरा. गोइलकेरा के हाइस्कूल ग्राउंड में रविवार को शहीद देवेंद्र माझी मेमोरियल क्रिकेट लीग का आगाज हुआ. इसका उद्घाटन मनोहरपुर के युवा विधायक जगत माझी ने किया. उद्घाटन मैच पोड़ाहाट पैंथर्स और किंग स्टार कोयल के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पोड़ाहाट पैंथर्स की टीम 15 ओवर में 10 विकेट खोकर 142 रन बनायी. जबावी पारी खेलते हुए किंग स्टार कोयल की टीम 14 ओवर में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इस तरह टूर्नामेंट के पहले मैच में पोड़ाहाट पैंथर्स ने किंग स्टार कोयल को 33 रनों से पराजित कर दिया. टूर्नामेंट में प्रखंड की आठ टीमों के बीच 35 मुकाबले खेले जायेंगे. इस मौके पर विधायक जगत माझी ने कहा कि गोइलकेरा क्रिकेट लीग का और विस्तार किया जाएगा. इस अवसर पर मनसुख गोप, प्रिंस खान, तारिक अनवर, वसीम खान, अनूप जायसवाल, रंजीत साव, इमरान खान, एजाज अहमद, सपन दत्ता, राकेश गुप्ता, प्रदीप वाजपेयी, दिनेश गुप्ता, राकेश चौरसिया, बजरंग प्रसाद, शम्स तबरेज खान, विद्यासागर चौरसिया, अख्तर हुसैन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version