चाईबासा.उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने नववर्ष पर जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित पर्यटन स्थल पर संभावित भीड़-भाड़ को मद्देनजर रखते हुए संबंधित क्षेत्रीय पदाधिकारी, थाना प्रभारी, अन्य संलग्न पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को क्षेत्र में मुस्तैद रहने का निर्देश जारी किया है. उपायुक्त के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा पिकनिक स्थलों और विभिन्न मार्गों पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. वहीं, नशापान कर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिये गये हैं. वहीं, एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि जिले के विभिन्न पिकनिक स्थलों व और मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. नशापान करने या हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी.
रंगोली बनाकर व हैप्पी न्यू इयर लिख नव वर्ष का स्वागत
आधी रात को जैसे ही घड़ी में 12:00 बजे, शहर के विभिन्न चौराहे हैप्पी न्यू ईयर से गूंज उठे. इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी. वहीं, रंगोली बनाकर, हैप्पी न्यू इयर लिखकर नव वर्ष का स्वागत किया गया. ज्यादातर लोगों ने बताया कि वे मंदिरों में पूजा-अर्चना कर नव वर्ष की शुरुआत करेंगे, जबकि नव वर्ष के पहले दिन लुपुंगुटू झरना तट और कुजू नदी तट पर पिकनिक मनाने के लिए सुबह से ही खरीदारी करते रहे. इससे आम दिनों की अपेक्षा दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही. वहीं, बुधवार को लुपुंगुटु के अलावा जुबली तालाब पार्क और रुंगटा गार्डन गुलजार रहेंगे. इसके अलावा कई लोग पारंपरिक रिवाज के तहत शिवालयों, हनुमान मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-पाठ करने कर सुख-समृद्धि की कामना करेंगे.क्या कहते हैं लोग
नव वर्ष पर जिला वासियों को शांति और उत्साह के साथ मिलजुलकर नववर्ष मनाने का संदेश दिया है. उन्होंने नव वर्ष की खुशियां मनाने के साथ- साथ अपनी और दूसरों की सुरक्षा का भी ख्याल रखने का निर्देश दिया है. कुलदीप चाैधरी, डीसी, पश्चिमी सिंहभूम—–नव वर्ष सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और शांत लेकर आने की कामना की है. वहीं, नव वर्ष पर नशे में वाहन नहीं चलाने व अपना और दूसरों की भलाई का ख्याल रखने की अपील की है.आशुतोष शेखर, एसपी, पश्चिमी सिंहभूम
——————–एक जनवरी को ही खरसावां गोलीकांड हुआ था. इसलिए हमलोग सादगी से परिवार के साथ घर पर ही नव वर्ष मनायेंगे. जानुम सिंह सोय, पद्मश्री, हो भाषा साहित्य सम्मान—————————नया साल नयी ऊर्जा के साथ लक्ष्य को केंद्रित कर युवा आगे बढ़ें और नयी ऊंचाई पर जायें.
-कोमलिका बारी, तीरंदाजडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है