Chaibasa News : लापता युवकों की तलाश में टेक्निकल सेल की मदद ले रही पुलिस

-गोइलकेरा. ओडिशा के दो युवकों का नौवें दिन भी सुराग नहीं, दोनों युवकों का मोबाइल फोन अब भी बंद, ट्रेस करने का प्रयास

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 11:39 PM

चक्रधरपुर. पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा में लापता हुए ओडिशा (मयूरभंज) के दो युवक शेख सहदली व शेख नाजिर का नौवें दिन भी सुराग नहीं मिला. इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज है. दोनों युवक की तलाश के लिए टेक्निकल सेल की मदद ली जा रही है. घटना के बाद से युवकों का मोबाइल बंद है. पुलिस लापता युवकों के मोबाइल को ट्रेस कर उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. लापता युवकों के मोबाइल व वाहन के संबंध में जानकारी नहीं मिल रही है. पुलिस गुदड़ी व गोइलकेरा के बीहड़ जंगल में हजारों पुलिस बल के साथ सर्च अभियान चला रही है. अबतक पुलिस को अच्छी खबर नहीं मिल रही है. पुलिस शुरुआत में जहां थी, नौ दिन बाद भी वहीं है.

आकाश में दिखा हेलीकॉप्टर, दो चक्कर लगाकर लौटा

चक्रधरपुर के आकाश में मंगलवार को एक हेलीकॉप्टर दिखा. इसके बाद खबर फैल गयी, कि कई बड़े अधिकारी चक्रधरपुर आ रहे हैं. सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप के समीप आसनतलिया मैदान में हेलीपैड बना है. वहां पुलिस जवान के साथ खोजी कुत्ते भी थे. करीब दो राउंड हेलीकॉप्टर ने शहर का चक्कर लगाया. आसनतलिया मैदान में बने हेलीपैड के काफी करीब पहुंच कर बिना उतरे रांची की ओर चल दिया. हेलीकॉप्टर का चक्रधरपुर में बिना उतरे चले जाना समझ से परे है.

पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठ रहे सवाल

वहीं, लापता युवकों के परिजन पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि घटना के दिन लापता युवकों के साथ रहे तीन साथियों से सिर्फ पूछताछ कर छोड़ दिया गया. उन्हें घटनास्थल पर ले जाना मुनासिब नहीं समझा, जबकि घटनास्थल गोइलकेरा से मात्र एक किमी की दूरी पर है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इस संबंध में पुलिस ने शुरुआत से गंभीरता नहीं दिखायी. अगर, शुरुआत में सख्ती दिखायी होती, तो शायद सफलता मिल गयी होती. हालांकि, एसपी व पुलिस के बड़े अधिकारी लगातार अभियान चलाने की बात कह रहे हैं.

ग्रामीणों से लगातार संवाद का नहीं मिला लाभ

गुदड़ी क्षेत्र में बीते एक माह में हुईं घटनाएं पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई हैं. लापता युवकों व कथित हत्याओं पर कोई सुराग नहीं मिल रहा है. जिला पुलिस हर हथकंडा को अपना रही है. पहाड़ी इलाका में सुगम मार्ग नहीं है. पुलिस लगातार 10 दिनों से ग्रामीणों के साथ संवाद कर रही है. खेल समेत कई कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों के साथ जुड़ रही है. इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version