Loading election data...

चाईबासा सामूहिक दुष्कर्म में पुलिस ने पांच को लिया हिरासत में, एसपी कर रहे मॉनिटरिंग

चाईबासा हवाई अड्डा मैदान में दोस्त संग घूमने गयी आदिवासी युवती (सॉफ्टवेयर इंजीनियर) से सामूहिक दुष्कर्म में पुलिस 48 घंटे बाद भी खाली हाथ है. एसपी आशुतोष शेखर ने एसआइटी का गठन कर शीघ्र गिरफ्तारी का आदेश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2022 9:34 AM
an image

West Singhbhum: चाईबासा हवाई अड्डा मैदान में दोस्त संग घूमने गयी आदिवासी युवती (सॉफ्टवेयर इंजीनियर) से सामूहिक दुष्कर्म में पुलिस 48 घंटे बाद भी खाली हाथ है. एसपी आशुतोष शेखर ने एसआइटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) का गठन कर शीघ्र गिरफ्तारी का आदेश दिया है. चाईबासा एसडीपीओ दिलीप खलखो, जगन्नाथपुर एसडीपीओ इकुड़ डुंगडुंग व एएसपी सुमित कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में एसआइटी की टीम लगातार छापामारी कर रही है. वहीं टेक्निकल टीम की मदद ली जा रही है.

एक दर्जन युवक हिरासत में, परिजनों का थाने में जमावड़ा

दो दिनों में पुलिस ने हवाई अड्डा के आसपास के गांवों (सालीहातु, मुंडएदेल, खूंटा, नीमडीह, बारीपुखरी, पुराना चाईबासा, टेकराहातु ) के लगभग एक दर्जन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. हालांकि सुराग नहीं मिलने पर उन्हें छोड़ दिया जा रहा है. युवकों के परिजन व ग्रामीणों का मुफस्सिल थाना के बाहर जमावड़ा लग रहा है.

Also Read: Jharkhand: चाईबासा हवाई अड्डा घूमने गयी सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सामूहिक दुष्कर्म, कोर्ट में बयान दर्ज
कई युवकों ने डर से गांव छोड़ा

पुलिस की छापामारी के कारण हवाई अड्डा के आसपास के गांवों के कई युवकों ने डर से गांव छोड़ दिया है. शनिवार रात पांच संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे थाना में पूछताछ कर रही है.

कैसे हुई थी घटना

ज्ञात हो कि 20 अक्तूबर को शाम सात बजे युवती अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ हवाई अड्डा गयी थी. यहां आधा दर्जन युवकों ने दोनों से मारपीट कर मोबाइल व पर्स छीन लिया. ब्वॉयफ्रेंड के भाग जाने पर अपराधियों ने युवती से दुष्कर्म किया. युवती अपनी स्कूटी से किसी तरह वहां से निकली़ तब तक उसका ब्वॉयफ्रेंड पुलिस को लेकर पहुंच गया. पीड़िता को रात करीब 11 बजे सदर अस्पताल लाया गया.

अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे

युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच की मॉनिटरिंग मैं खुद कर रहा हूं. अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे. संदिग्ध से पूछताछ हो रही है. पीड़िता के बयान पर महिला थाना में 9-10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. एसआइटी सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.

Exit mobile version