Chaibasa News : गोवंशों की पूजा कर कराया नगर भ्रमण, भक्तों ने अपने वजन के बराबर किया चारा दान
चाईबासा. गोपाष्टमी को लेकर श्री चाईबासा गोशाला सज धजकर तैयार, रोशनी से जगमगाया
चाईबासा.
श्री चाईबासा गोशाला की ओर से परंपरागत गोपाष्टमी को लेकर शनिवार को स्थानीय खिरवाल धर्मशाला से सचिव बनवारी लाल नेवटिया ने गोशाला की गोवंशों की पूजा कर नगर भ्रमण कराया. यहां नगर भ्रमण सुबह 9:00 बजे से शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अपराह्न 1:00 बजे तक गांधी मैदान के समीप समाप्त हुआ. कार्यक्रम में उद्योगपति सह समाज सेवी मुकुंद रूंगटा के साथ-साथ शहर के अनेकों गो भक्तों ने गो पूजन कर गो पूजा का लाभ उठाया. वहीं, गोपाष्टमी को लेकर श्री चाईबासा गोशाला परिसर को भी रंग रोगन और प्रकाश व्यवस्था से सुसज्जित किया गया. गोशाला परिसर में तुलादान की भी व्यवस्था की गयी थी, जिसमें कई गो भक्तों ने अपने वजन के बराबर चारा दान कर गोवंशों को अपनी सेवा दी. वहीं, चाईबासा गोशाला समिति के पदाधिकारी समेत अन्य लोगों ने मुक्तहस्त से गोशाला के गोवंशों को अपनी सेवा प्रदान कीसेवा देने वालों में ये थे शामिल
गोशाला के सचिव बनवारी लाल नेवटिया, संयुक्त सचिव राधेश्याम अग्रवाल, ललित शर्मा, कोषाध्यक्ष सिद्ध गोपाल गोयल, सह कोषाध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य नितिन प्रकाश, विकास गोयल, जितेंद्र मद्धेशिया, गोविंद खेतान जयप्रकाश मुद्रा, दिलीप अग्रवाल, संजय दोदराजका, दिलीप शर्मा, इंद्र प्रसारी, पंकज चिरानिया, दीपक प्रसाद रमेश खैरवाल आदि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है