Chaibasa News : सकारात्मक सोच और ऊर्जा राष्ट्र निर्माण के स्तंभ : एसडीओ
चाईबासा. महिला कॉलेज परिसर में युवा उत्सव का आयोजन, पंचप्रण कार्यक्रम में छात्राओं ने समूह गीत व लोकनृत्य पेश किया
चाईबासा. चाईबासा स्थित महिला कॉलेज परिसर में शुक्रवार को युवा उत्सव का आयोजन किया गया. जिला खेल कार्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना और महिला कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि एसडीओ श्री टोपनो ने युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सकारात्मक सोच और ऊर्जा राष्ट्र निर्माण के स्तंभ हैं. एसडीपीओ बेहमन टूटी ने कहा कि युवाओं को प्रतिभा निखारने का मंच मिला है. अधिक से अधिक युवा सकारात्मक रूप से भाग लें. अतिथियों का स्वागत डॉ दारा सिंह गुप्ता ने किया. केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्री क्षितिज ने बताया कि यह कार्यक्रम देशभर के जिलों में करवाया जा रहा है.
कार्यक्रम में 11 प्रतियोगिताएं आयोजित
कार्यक्रम में 11 प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. इनमें चित्रकला, कविता लेखन, मोबाइल से फोटोग्राफी, भाषण, कहानी लेखन, विज्ञान मेला एकल व समूह, सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल व समूह तथा लोकगीत एकल व समूह शामिल रहा. कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे युवाओं को प्रमाण पत्र दिये गये. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाया. इसमें युवाओं को आयुष सेवा संस्थान, यूनानी, होमियोपैथी व योग स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी दी गयी. छात्राओं ने नृत्य और समूह गीत प्रस्तुत किया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेहमन् टूटी, महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रीति बाला सिन्हा, राष्ट्रीय सेवा योजना से डॉ दारा सिंह गुप्ता, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ अर्पित सुमन टोप्पो, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी क्षितिज आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत शाल ओढ़ाकर कर व पौधा एवं स्मृति चिह्न देकर किया गया. भारत सरकार के खेल मंत्रालय, नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम की ओर से पंच प्रण पर कार्यक्रम किये जा रहे हैं.
ये रहे निर्णायक मंडली में
कार्यक्रम में डॉ अंजू बाला खाखा, डॉ सुचिता बडा, प्रो डोरिस मिंज, प्रो सविता सुंडी व कॉलेज के सभी लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम में महिला कॉलेज, टाटा कॉलेज, पीजी विभाग कोल्हान विश्वविद्यालय और चाईबासा के विभिन्न विद्यालय एवं संस्थानों से निर्णायक मंडली में उपस्थित रहे. कार्यक्रम में जिले के सभी कॉलेज, स्कूल से युवाओं व जिले भर से आए युवा क्लब के सदस्यों ने भाग लिया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अर्पित सुमन टोप्पो ने किया, मंच का संचालन ट्विंकल गुप्ता ने किया. केंद्र के गिरिजानंद रत्नाकर, भीम सेन पिंग्वा, सुनील जेराई तथा जिला खेल कार्यालय से कमल कुमार व मनीषा गोप उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है