Chaibasa News : 16 जनवरी से 11 केंद्रों पर होगी स्नातकोत्तर परीक्षा

कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने परीक्षा तिथि जारी की

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 11:44 PM

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पीजी (एमए, एमएससी व एमकॉम) के सीबीसीएस सिस्टम से न्यू सिलेबस (सत्र 2023- 25) के रेगुलर व बैकलॉग विद्यार्थियों की परीक्षा तिथि जारी कर दी है. शुक्रवार को अधिसूचना जारी की गयी. यह परीक्षा 16 जनवरी 2025 से शुरू होकर 27 जनवरी 2025 तक चलेगी. परीक्षा निर्धारित 11 केन्द्रों पर दो पालियों में ली जायेगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से अपराह्न 12 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को अपने केन्द्र पर निर्धारित समय से आधे घंटे पूर्व रिपोर्ट करने को कहा गया है. परीक्षा 16 जनवरी, 17 जनवरी, 18 जनवरी, 20 जनवरी, 22 जनवरी, 24 जनवरी, 25 जनवरी व 27 जनवरी को होगी. विद्यार्थियों के अपने साथ ओएमआर शीट भरने के लिए ब्लैक इंक बॉल प्वाइंट पेन साथ लाना है.

किस केंद्र पर किस कॉलेज के छात्र देंगे परीक्षा

परीक्षा केन्द्र कॉलेज के परीक्षार्थी

1.ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेनग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेन, जमशेदपुर

2.एलबीएसएम कॉलेजकॉपरेटिव कॉलेज व करीम सिटी कॉलेज

3.जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज एबीएम कॉलेज

4.टाटा कॉलेज महिला कॉलेज व पीजी विभाग केयू

5.करीम सिटी कॉलेज एलबीएसएम व वर्कर्स कॉलेज, जमशेदपुर

6. महिला कॉलेज टाटा कॉलेज, जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज

7. घाटशिला कॉलेज घाटशिला कॉलेज

8. बहरागोड़ा कॉलेजबहरागोड़ा कॉलेज

9. जेएलएन कॉलेज जेएलएन कॉलेज

10. केएस कॉलेज सरायकेला केएस कॉलेज सरायकेला, महिला कॉलेजसरायकेला खरसांवा व डिग्री कॉलेज खरसांवा

11. एसबी कॉलेज चांडिल एसबी कॉलेज चांडिल

केयू : बीएड फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा नौ जनवरी से

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने शुक्रवार को बीएड परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों व तिथि की अधिसूचना जारी की. बीएड सत्र 2022-24 के फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के 9 जनवरी 2025 से शुरू होकर 11जनवरी, 13 जनवरी, 15 जनवरी को होगी. परीक्षा एक पाली में अपराह्न 2 बजे से 3.30 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को अपने केन्द्र पर निर्धारित समय से आधे घंटे पूर्व रिपोर्टिंग करनी है. इस परीक्षा के लिए सात केन्द्र बनाये गये हैं. करीम सिटी कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज, बहरागोड़ा कॉलेज, जेएलएन कॉलेज, केएस कॉलेज सरायकेला, टाटा कॉलेज व बीडीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन जमशेदपुर में परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. उक्त सत्र के परीक्षार्थी अपने कॉलेज से इस संबंध में विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इग्नू में ऑनलाइन नामांकन व पंजीकरण 31 जनवरी तक

चाईबासा. महिला कॉलेज चाईबासा के इग्नू केंद्र में जनवरी 2025 सत्र के लिए ऑनलाइन नामांकन व पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रम में इग्नू की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं. ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है. जानकारी के अनुसार, स्नातक के विद्यार्थी द्वितीय और तृतीय वर्ष के लिए फिर से पंजीकरण व स्नातकोत्तर के द्वितीय वर्ष के लिए अनिवार्य रूप से ऑनलाइन पुनः पंजीकरण करवाने का निर्देश दिया गया है. पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है. यह जानकारी इग्नू समन्वयक महिला कॉलेज चाईबासा ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version