Chaibasa News : डांस में वंशिका व ड्राइंग में सुचित्रा अव्वल
प्रभात खबर और सनराइज मसाले के कार्यक्रम में बच्चों व महिलाओं ने की जमकर मस्ती
चाईबासा.प्रभात खबर और सनराइज मसाला की ओर से शनिवार को चाईबासा के गांधी टोला स्थित ओड़िया स्कूल मैदान में सनराइज मसाला सुपर हिट शाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों, महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया. सभी ने प्रभात खबर के कार्यक्रम की सराहना की. बच्चों के लिए डांस व ड्राइंग प्रतियोगिता और महिलाओं के लिए म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता आयोजित की गयी. अतिथि में टाटा इंश्योरेंश के मैनेजर विक्की गुप्ता थे. उन्होंने कहा प्रभात खबर महिलाओं और बच्चों को मंच देकर उनकी प्रतिभा को सामने ला रहा है. इस अवसर पर काफी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे उपस्थित थे.प्रतियोगिता में जज के रूप में संत जेवियर इंग्लिश स्कूल की शिक्षिकाएं रेखा नायक, वर्षा गुप्ता और शतानु नायक थे. सभी प्रतिभागियों को विक्की गुप्ता ने पुरस्कृत किया.
विभिन्न प्रतियोगिताओं में ये हुए विजेता
बच्चों की डांस प्रतियोगिता :
प्रथम-वंशिका, द्वितीय-सुशांति देवगम व तृतीय-अंशिका गुप्ता.ड्राइंग प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग केजी से कक्षा 3 तक) : प्रथम-सुचित्रा देवगम, द्वितीय लक्ष्मण गोप. (ड्राइंग का थीम ””उड़ती पतंग”” था).सीनियर ग्रुप (कक्षा चार से ऊपर तक) :
प्रथम-अनुराग जोसेफ हेंब्रम, द्वितीय तारामुनि लागुरी. (थीम वर्षा पर था)म्यूजिकल चेयर रेस :
प्रथम प्रिया जायसवाल व द्वितीय संध्या देवगम .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है