22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : रंगोली में प्रतिमा मिस्त्री व चित्रांकन में सोनाक्षी जेना अव्वल

मकर संक्रांति के मौके पर शहर की पुरानीबस्ती में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

चक्रधरपुर. मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को चक्रधरपुर की पुरानी बस्ती सीढ़ी छठ घाट मैदान में सुमिता होता फाउंडेशन के तत्वावधान खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में रंगोली आकर्षण का केंद्र रहा. साथ ही बच्चों की दौड़, चम्मच रेस, सुई धागा रेस, गणित रेस, स्लो साइकिल रेस, बैलून फोड़, हैंडराइटिंग रेस का आयोजन किया गया. सभी सफल प्रतिभागियों को सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता, निवर्तमान वार्ड पार्षद दिनेश जेना, झामुमो नेता शेष नारायण लाल, गोनु जायसवाल, शिक्षक शंभू नंदा आदि ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सपन षाड़ंगी, संजय षाड़ंगी, राजा षाड़ंगी, वेद प्रकाश दास, राजेश जेना, गोंजु मोहंती, विशु महाराणा, चंचल मिस्त्री आदि का सराहनीय योगदान रहा. इस मौके पर काफी संख्या में ओड़िया समाज के महिला-पुरुष एवं बच्चे मौजूद थे.

प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी

रंगोली : प्रतिमा मिस्त्री प्रथम, मेघा मोहंती द्वितीय व सुनीता देवी तृतीय

बच्ची (6-8 वर्ष) की दौड़ : मोनाक्षी साहू प्रथम, सुभद्रा सहर द्वितीय व रीनू कुमारी तृतीयबालक (6-8 वर्ष) की दौड़ : आकाश सहर प्रथम, प्रतीक साहू द्वितीय व हंसराज कसेरा तृतीय

बालिका (8-11 वर्ष) की दौड़ : पूनम कुमारी प्रथम, प्रीति गोप द्वितीय व प्रीति कुंभकार तृतीयबालिका (12-15) की दौड़ : रानी नंदा प्रथम, प्रीति कुमारी द्वितीय व संजू कुमारी तृतीय

बालिका (8-11 वर्ष) का बोरा रेस : प्रीति गोप प्रथम, शिवानी जेना द्वितीय व महिमा पाल तृतीयबालक (8-11 वर्ष) का बोरा रेस : शिवम साहू प्रथम, आयुष नायक द्वितीय व आकाश सहर तृतीय

बालिका (12-15 वर्ष) रस्सी कूद : शिवानी जेना प्रथम, रितु मोहंती द्वितीय, वर्षा कुमारी तृतीयबालिका (6-8 वर्ष) रस्सी कूद : प्रीति गोप प्रथम, अंशिका मोहंती द्वितीय, स्वर्णमयी षाड़ंगी तृतीय

बालक (6-8 वर्ष) के गणित रेस : सागर कुमार प्रथम, सोनाक्षी जेना द्वितीयबालक (8-11 वर्ष) के गणित रेस : अनमोल पति प्रथम, आकृति भट्ट द्वितीय, अनुष्का कुंभकार तृतीय

बालिका (12-15 वर्ष) के गणित रेस : प्रीति उषा प्रथम, तन्वी होता द्वितीय, साईं सृष्टि तृतीयबालक (12-15 वर्ष) साइकिल रेस : फीजल प्रथम, प्रतीक साहू द्वितीय व अमित मोहंती तृतीय

बालक (18-20 वर्ष साइकिल रेस : पिंटू मोदक प्रथम, डोम षाड़ंगी द्वितीय व राजू पति तृतीयचित्रांकन : सोनाक्षी जेना प्रथम, सोहन मोदक द्वितीय, ऋषभ मोदक तृतीय स्थान पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें