Chaibasa News : क्रिसमस को लेकर सजा बाजार, कैरोल सिंगिग से गूंज रहे घर

चक्रधरपुर में क्रिसमस को लेकर ईसाई समाज के लोगों ने तैयारी शुरू की

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 11:56 PM

चक्रधरपुर.क्रिसमस को लेकर इसाई समाज के लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. गिरजाघरों में सजावट होने लगी है. लोगों ने अपने घरों पर स्टार लगाने शुरू कर दिये हैं. कैरोल सिंगिग घरों में अलग-अलग क्षेत्र में प्रतिदिन हो रही है. चक्रधरपुर के बाजार में भी क्रिसमस की रौनक नजर आ रही है. दुकानों में सांता क्लॉज की ड्रेस, क्रिसमस ट्री, सजावटी सामान और उपहार आदि सजने लगे हैं. क्रिसमस ट्री से लेकर जिंगल बेल तक की ढेर सारी वेरायटी बाजार में हैं. सांता क्लॉज की कैप और सांता ड्रेस को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बाजार में खास प्रकार की क्रिसमस बेल आयी है. यह बेल 100 रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक मिल रही है.

लाइटिंग स्टार की मांग बढ़ी

क्रिसमस ट्री 50 रुपये से लेकर आठ सौ रुपये तक बिक रही है. सांता ड्रेस व कैप का सेट साढ़े तीन सौ लेकर एक हजार रुपये तक बिक रही है. लाइटिंग स्टार की मांग काफी हो रही है. लाइटिंग स्टार 100 रुपये से लेकर पांच रुपये तक उपलब्ध है. इसके अलावे सांता के स्टीकर सहित घरों की सजावट के लिये विभिन्न प्रकार के सामान, क्रिसमस ट्री बेल, स्नो मैन, कैंडी, स्टार, फूल आदि की मांग है. चक्रधरपुर के बाटा रोड, गुदड़ी बाजार, एतवारी बाजार के दुकानों में क्रिसमस को लेकर सज गयी है. दुकानदारों ने बताया कि क्रिसमस को लेकर बिक्री जारी रही है. इसाई समुदाय के लोग पहुंच कर सांता ड्रेस, कैप, लाइटिंग स्टार व घरों में सजावट होने वाली वस्तुओं की खरीददारी कर रहे हैं.

गिरजाघरों में हो रही प्रार्थना सभा

ईसाई समाज के लोग गिरजाघरों में भी अलग-अलग तरह के कार्यक्रम व प्रार्थना सभा के आयोजन शुरू कर दिये हैं. समाज के लोग भी क्रिसमस पर्व नजदीक आते ही उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही जमकर खरीद कार्य में व्यस्त हैं. क्रिसमस के लेकर केक का ऑर्डर भी दिया जा रहा है. इसाई समुदाय के लोग विभिन्न फ्लेवर केक अपने अपने घरों में तैयार कर रहे हैं. प्रभु यीशु के जन्म उत्सव को लेकर इसाई समुदाय तैयारी में जुट गये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version