Chaibasa News : जैंतगढ़ में बैंगन व प्याज 80 रुपये किलो पार

दुकानदारों ने कहा-सब्जियों की आवक कम होने से बढ़ रहे दाम

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 11:12 PM
an image

जैंतगढ़.

जैंतगढ़ आस पास में इस बार ठंड शुरू होते ही सब्जियों के भाव में आग लग गयी है. यहां आलू 30 रुपये प्रति किलो, तो बैंगन ने 80 का आंकड़ा पार कर लिया है. टमाटर 70 से 80 रुपये व प्याज़ 80 से 90 रुपये किलो बिक रहा है. बढ़ती महंगाई ने लोगों के जेब पर असर डाला है. थाली से कई सब्जियां गायब हो गयी हैं. दुकानदारों ने बताया कि अभी नयी सब्जियों के आवक और रेट संतुलित होने में एक से दो महीने का समय लगेगा.

बाजार में सब्जियों के भाव

सब्जी दाम किलो में

टमाटर 70 से 80 रुपयेप्याज़ 80 से 90 रुपये

पटल देशी 100 रुपयेचलानी पटल 80 रुपये

खेक्सा 80 रुपयेसहजन 160 रुपये

मिर्च हरी 200 रुपयेधनिया पत्ती 300 रुपये

लौकी 40 रुपयेकच्चू 40 रुपये

ओल 50 रुपयेशिमला 140 रुपये

बंद गोभी 80 रुपयेफूल गोभी 120 रुपये

बीम 120 रुपयेझींगी 80 रुपये

परवल 60 रुपयेबिट 120 रुपये

बरबट्टी 60 रुपयेमूली 60 रुपये

खीरा 40 रुपयेलहसुन 300 से 350

अदरक 180 से 250साग 20 रुपये मुट्ठ

भिंडी 80 रुपयेकुंद्री 60 रुपये

कुम्हड़ा 40 रुपयेशलजम 50 रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version