Chaibasa News : हे प्रभु हम पर दया करो… गीत से परमेश्वर की स्तुति
चक्रधरपुर में यीशु के आगमन की तैयारी को लेकर शोभायात्रा निकाली गयी
चक्रधरपुर.
यीशु ख्रीस्त राजा का पर्व रविवार को चक्रधरपुर में हर्षोल्लास से मना. यीशु के आगमन की तैयारी में शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें पोड़ाहाट अनुमंडल के विभिन्न चर्चों के हजारों अनुयायी शामिल हुए. इस दौरान हे प्रभु हम पर दया करो… जैसे गीतों के माध्यम से परमेश्वर की स्तुति की गयी. मांदर व अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन के बीच गीत गाकर परमपिता परमेश्वर की वंदना हुई. कार्मेल स्कूल से शोभायात्रा सह झांकी निकाली गयी. झांकी के पीछे दोनों ओर ख्रीस्त अनुयायियों की लंबी कतार के बीच प्रभु गान से चक्रधरपुर गूंजता रहा. वहीं, ख्रीस्त राजा प्रेम के साम्राज्य विस्तार कर संदेश दे रहे थे. शोभा यात्रा में शामिल अनुयायी हाथों में पुस्तिका, झंडे-बैनर लेकर शामिल हुए. इस दौरान मिस्सा के अंत में आशीष लेकर सबों ने खाना खाया और अपने घरों को गये. शोभा यात्रा कार्मेल स्कूल परिसर से निकलकर मुख्य सड़क से प्रेम निवास, पंचमोड़, ऑफिसर्स क्लब, लालगिरजा होते हुए पुन: गिरज में संत जेवियर स्कूल परिसर पहुंची.ये थे मौजूद:
मुख्य अनुष्ठादाता गुमला धर्मप्रांत के फादर लॉरेंस, चक्रधरपुर के पल्ली पुरोहित फादर पुलिस बोदरा, सहायक पल्ली पुरोहित फादर एस पुथुमय राज, टोकलो पारिश के फादर बलदेव, कराईकेला पारिश के फादर समीर, फादर बालाजी सहित काफी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है