Loading election data...

ड्रॉन कैमरे से रामनवमी जुलूस की होगी निगरानी, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

ड्रॉन कैमरे से रामनवमी जुलूस की होगी निगरानी, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 11:53 PM

चक्रधरपुर.

रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण बनाने को लेकर चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च थाना रोड, मुख्य मार्ग, भगत सिंह चौक, पवन चौक, राजबाड़ी रोड, दंदासाई, वार्ड संख्या छह समेत शहर के विभिन्न इलाकों में किया गया. रामनवमी को लेकर लोगों में विशेष उत्साह है. वहीं, विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सजग है. थाना प्रभारी श्री रंजन ने कहा कि रामनवमी जुलूस की निगरानी ड्रॉन कैमरे से की जायेगी. सभी जुलूस के साथ पुलिस बल व पुलिस पदाधिकारी रहेंगे. त्योहार में खलल डालने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा रामनवमी के जुलूस को लेकर चिन्हित रूटों पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे.

पवन चौक में पुलिस प्रशासन बना रहा नियंत्रण कक्ष :

चक्रधरपुर के पवन चौक में पुलिस प्रशासन की ओर से नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है. नियंत्रण कक्ष से मुख्य अखाड़ा स्थल पवन चौक में आने वाली तमाम जुलूस का स्वागत किया जायेगा. वहीं, केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की ओर से पवन चौक में तमाम अखाड़ा के लाइसेंसियों को सम्मानित किया जायेगा. मालूम हो कि 17 अप्रैल को न्यू बस स्टैंड, शीतला मंदिर, पुरानी बस्ती, गुदड़ी बाजार, शौण्डिक धर्मशाला, रेलवे कानी हाउस, चांदमारी, झुमका मुहल्ला, दंदासाई वार्ड संख्या पांच, पोटका, टोकलो रोड, गैंग खोली, एतवारी बाजार, लोको कॉलोनी, कुम्हार टोली, ठठेरा मुहल्ला, रेलवे हरिजन बस्ती, कुंभा टोली, पोर्टरखोली, दंदासाई वार्ड संख्या 12 आदि स्थानों से रामनवमी जुलूस निकलेगा.

महावीरी झंडों से पटा शहर, मंदिरों की हुई सजावट :

रामनवमी को लेकर शहर महावीरी झंडों से पट गया है. शहर के सभी अखाड़ा स्थलों में महावीर का झंडा लगाया गया है. वहीं, मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. रामनवमी त्योहार को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह दिख रहा है. बाजार में लगे दुकानों में महावीर का झंडा खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ देखी गयी है. बाटा रोड, कपड़ा पट्टी रोड, एतवारी बाजार आदि स्थानों में महावीरी झंडे की खरीद-बिक्री हो रही है.

Next Article

Exit mobile version