चक्रधरपुर. शहर के सरफराज क्वार्टर (पंडितहाता) निवासी संवेदक विक्रम अग्रवाल के घर से चोरों ने नगद 80 हजार रुपये, 40 चांदी के सिक्के और घर के बाहर रखी बाइक की चोरी कर ली. घटना रविवार देर रात करीब 1:30 बजे की है. जानकारी के मुताबिक शहर के सरफराज क्वार्टर क्षेत्र निवासी संवेदक विक्रम अग्रवाल घर के बाहर बाइक रखकर सोने चले गए. विक्रम अग्रवाल के घर के सामने एक भवन का निर्माण हो रहा है. निर्माणधीन भवन के पिलर के सहारे चोर छत पर चढ़कर सीढ़ी के रास्ते घर में घुस गये. घर की आलमारी से 80 हजार रुपये, 40 पीस चांदी के सिक्के और घर के बाहर रखी बाइक की चोरी कर ली. घर वाले जब सुबह उठे, तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है. मेन गेट भी खुला है. इतना देख घरवाले समझ गये कि घर में चोरी हुई है. सोमवार की सुबह विक्रम अग्रवाल ने घटना की जानकारी चक्रधरपुर थाना को दी. पुलिस घटनास्थल के पास पहुंची. जांच पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. घटना के बाद चोरों ने रेलवे क्षेत्र में बाइक को खड़ी कर फरार हो गये. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है