Chaibasa News : नौकरी की मांग को दो दिनों से ठंड में धरना पर बैठे पांच विस्थापित
जैंतगढ़ : जेएसपीएल कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
जैंतगढ़.चंपुआ अनुमंडल के देवझर पंचायत के कीताबेड़ा, सियालजोड़ा और देवझर ग्राम के ग्रामीणों की जमीन को जेएसपीएल कंपनी ने कारखाना बनाने के नाम पर अधिग्रहण किया था. ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 2006 में जमीन अधिग्रहण के समय कंपनी ने गांव के बेरोजगार युवक-युवती को कंपनी में नौकरी देने सहित कई अन्य वादे किये थे. अब कंपनी बात सुनने कतरा रही है. जिसके विरोध में गांव के पांच शिक्षित बेरोजगार युवक रविवार से कड़ाके की ठंड में कंपनी के बाहर धारणा पर बैठे हैं. युवाओं में किताबेड़ा गांव के तनुज आपट, देवर्षि पिलाई, अनिल बेहरा, सुधांशु बेहरा, तपन आपट शामिल हैं.
कंपनी ने नौकरी देने के नाम पर दो वर्ष की ट्रेनिंग भी दी
युवाओं ने कंपनी पर नौकरी न देकर प्रताड़ना किये जाने का भी आरोप लगाया है. युवाओं ने कहा जमीन अधिग्रहण के बाद विस्थापितों को कंपनी नौकरी देने नाम पर दो वर्ष की ट्रेनिंग भी दी गयी. दो वर्ष बाद भी कंपनी ने किसी भी युवक को नौकरी पर नहीं रखा. उनका कहना है कि जब तक कंपनी उनका हक नहीं देती है, तब तक शांतिपूर्ण ढंग से धरने पर बैठे रहेंगे. इस संबंध में कंपनी के पदाधिकारियों का पक्ष लेने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है