chaibasa News : चाईबासा जिले के सरकारी स्कूली में बच्चों को जल्द पोशाक, स्वेटर, जूता-मोजा उपलब्ध करायें : रामदास सोरेन
जिले के सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर समीक्षा बैठक, पोषक क्षेत्र के बच्चों को चिह्नित कर स्कूलों में नामांकन कराने का निर्देश
चाईबासा. जिला परिसदन सभागार में बुधवार को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता स्कूली शिक्षा व साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन ने की. बैठक में शिक्षा विभाग के जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. मंत्री ने सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को जल्द पोशाक, स्वेटर, जूता-मोजा आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. संकुल से जिला स्तर तक प्रतिदिन आवश्यक रूप से अनुश्रवण करने को कहा. विद्यार्थियों को सभी सरकारी सुविधाएं व लाभ देने का निर्देश दिया. विद्यालय के पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर नामांकन योग्य बच्चों को चिन्हित कर विद्यालय में दाखिला सुनिश्चित कराने, विद्यालय में बच्चों की नियमित रूप से उपस्थिति व ठहराव सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.
स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराये फाउंडेशन
मंत्री ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ प्रखंडों में अन्नामृता फाउंडेशन की ओर से गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं दिये जाने की जानकारी मिली है. ऐसे में आपूर्तिकर्ता को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश देने को कहा. बैठक में जिले में शिक्षकों की कमी व छात्र के अनुपात में कम शिक्षक पर विचार किया गया. जल्द समस्या को दूर करने की पहल करने की बात कही गयी. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में शत-प्रतिशत योग्य बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार व अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिव कुमार सहित जिला कार्यालय के सभी सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रभाग प्रभारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है