Chaibasa News : 3000 मीटर दौड़ में जपला, राजकमल व बाघमारा के बच्चे अव्वल

चाईबासा. पीजे शिशु मंदिर के आतिथ्य में प्रांतीय खेलकूद समारोह आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 11:50 PM
an image

दूसरे दिन एथलेटिक्स के इवेंट में राज्यभर के स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभा दिखायी

चाईबासा.

चाईबासा स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की मेजबानी में 35वां प्रांतीय खेलकूद समारोह टाटा कॉलेज मैदान में चल रहा है. दूसरे दिन शुक्रवार को एथलेटिक्स के इवेंट हुए. विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने मेडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया. जमशेदपुर के विभाग प्रमुख व विद्यालय के सचिव तुलसी प्रसाद ठाकुर ने कहा कि शेष प्रतियोगिताओं का आयोजन 28 व 29 सितंबर को होगा.

प्रतियोगिता के परिणाम

3000 मीटर दौड़

किशोर वर्ग : प्रथम जपला, द्वितीय चतरा व तृतीय बसिया स्कूलबालिका वर्ग : प्रथम राजकमल धनबाद, द्वितीय सिनीडीह व तृतीय जगन्नाथपुर

तरुण वर्ग (बालक) : प्रथम बाघमारा, द्वितीय बसिया व तृतीय झुमरी तिलैया

तरुण वर्ग (बालिका) : प्रथम बाघमारा, द्वितीय लोहरदगा व तृतीय सिनीडीह

600 मीटर की दौड़

बाल वर्ग (बालक) : प्रथम बसिया, द्वितीय लोहरदगा व तृतीय राजकमल धनबाद

बाल वर्ग (बालिका) : प्रथम राजकमल धनबाद, द्वितीय सिंदरी और तृतीय मोरहाबादी

लॉन्ग जंप

बाल वर्ग (बालक) : प्रथम लोहरदगा, द्वितीय बसिया व तृतीय मोरहाबादी

बाल वर्ग (बालिका) : प्रथम हजारीबाग, द्वितीय मोरहाबादी व तृतीय चाईबासा

400 मीटर बाधा दौड़

किशोर वर्ग (बालक) : प्रथम राजकमल धनबाद, द्वितीय बसिया और तृतीय लोहरदगाकिशोर वर्ग (बालिका) : प्रथम राजकमल, द्वितीय कतरास व तृतीय झुमरी तिलैया

तरुण वर्ग (बालक) : प्रथम राजकमल धनबाद, द्वितीय कतरास व तृतीय झुमरी तिलैया

तरुण वर्ग (बालिका) : प्रथम हजारीबाग, द्वितीय लोहरदगा व तृतीय सिनीडीह

गोला फेंक

तरुण वर्ग (बालिका) : प्रथम सिनीडीह, द्वितीय लोहरदगा व तृतीय झुमरी तिलैया तरुण वर्ग (बालक) : प्रथम लोहरदगा, द्वितीय बोकारो व तृतीय झुमरी तिलैया

बाल वर्ग (बालक) : प्रथम राजकमल धनबाद, द्वितीय बसिया व तृतीय टुंडी

बाल वर्ग (बालिका) : प्रथम टुंडी, द्वितीय भवनाथपुर नगरी और तृतीय सिंदरी

किशोर वर्ग (बालिका) : प्रथम टुंडी, द्वितीय चाईबासा व तृतीय सिनीडीह.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version