15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : आज नहीं जागे, तो कल कहीं के नहीं रहेंगे : शिवराज

जगन्नाथपुर और सोनुआ में एनडीए के पक्ष में केंद्रीय मंत्री ने की जनसभा

जगन्नाथपुर/सोनुआ.

पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर विधानसभा के कोटगढ़ मैदान व सोनुआ के बालजोड़ी में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जनसभा की. इस दौरान उन्होंने जगन्नाथपुर में भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व सांसद गीता कोड़ा के पक्ष में, जबकि सोनुआ में एनडीए गठबंधन के आजसू प्रत्याशी डॉ दिनेश चंद्र बोयपाई के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान झामुमो व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला व एनडीए को भारी मतों से जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि खदान खुलवाना राज्य सरकार का काम होता है. मगर यहां की राज्य सरकार झूठी है. भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले कैबिनेट की बैठक में दो लाख सतासी हजार खाली पदों की भर्ती प्रक्रिया लागू करने की गारंटी है. बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी व एमकॉम वाले छात्रों को दो सालों तक दो हजार रुपये मिलेंगे. वहीं, घुसपैठ को लेकर ग्रामीणों से कहा कि आज अगर नहीं जागे, तो कल तुम कहीं के नहीं रहोगे. घुसपैठिया ज्यादा हो जायेंगे और तुम कम रह जाओगे. वहीं, सोनुआ में उन्होंने कहा जोबा माझी के परिवार के ही लोग यहां विधायक-सांसद बनेंगे क्या? और दूसरा कोई नहीं है. एनडीए की सरकार बनी तो कब्जा की हुई आदिवासियों की जमीन वापस की जायेगी. सभा को पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, आजसू प्रत्याशी डॉ दिनेश चंद्र बोयपाई ने भी संबोधित किया.

13 को जनता लेगी हिसाब : गीता

भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि इस क्षेत्र में सबसे बड़ा मुद्दा है, बेरोजगार युवक-युवतियों के पलायन को रोकना. बंद खदान को खोलना आदि. वन पट्टा जैसे गंभीर मुद्दे पर हेमंत सरकार ने एक भी काम नहीं किया है. गठबंधन सरकार से जनता चुनाव 13 नवंबर को इसका हिसाब लेगी. यह झूठी सरकार है. इसे उखाड़ फेंकना है और भाजपा की सरकार बन रही है. भाजपा सरकार बनते ही बहनों को गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपये देने का काम के साथ-साथ सभी बंद पड़े खदान खोल कर क्षेत्र के लोगों को रोजगार दिलाने व वन पट्टा आदि की सुविधा दी जायेगी.

मैंने हर समस्या को दूर किया : मधु

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि यह चुनाव क्षेत्र का भविष्य तय करेगी. क्षेत्र के खदान बंद हो जाने से युवा बेरोजगार हो गये हैं. जगन्नाथपुर से कोटगढ़, नोवामुड़ी हाथी चौक तक पूर्व में ये सड़क की क्या हाल थी, सब जानते हैं. हमने बनवाने का काम किया. क्षेत्र की जनता मेरी ताकत है. हेमंत सरकार ने कभी बंद खदान को नहीं खोलने दिया. यह सरकार क्षेत्र के लोगों को रोजगार नहीं देगी.

ये रहे उपस्थित

एसटी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंगल सिंह गिलुवा, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष शंभू हाजरा, पूर्व जिलाध्यक्ष बिपिन पूर्ति, अजीत सिंह, धीरज सिंह, जगन्नाथपुर मंडल अध्यक्ष राई भूमिज, नोवामुंडी मंडल अध्यक्ष चन्द्रमोहन गोप आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें