23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी चाईबासा में बोले, आदिवासी महिलाओं की संवारेंगे जिंदगी, बनाएंगे लखपति, जोबा माझी को वोट देकर विजयी बनाएं

राहुल गांधी ने मंगलवार को चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही कांग्रेस आदिवासी महिलाओं की जिंदगी संवारेगी. उन्हें लखपति बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जोबा माझी को वोट देकर विजयी बनाएं.

चाईबासा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा की सरकार आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों को उनका अधिकार नहीं देना चाहती है. जल, जंगल और जमीन पर आदिवासियों का पहला अधिकार है, लेकिन केंद्र सरकार उन्हें इनसे वंचित रखना चाहती है. इसलिए नरेंद्र मोदी सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है. इस संविधान को बचाने के लिए हमारे नेताओं ने कुर्बानी दी है. इस संविधान से ही आपको शिक्षा, इलाज, नौकरी समेत अन्य अधिकार मिलते हैं. इसलिए इसे बचाना जरूरी है. इंडिया गठबंधन संविधान को खत्म नहीं करने देगा. हम आपका अधिकार दिलाकर रहेंगे. इसके लिए यह चुनाव जरूरी है. झारखंड में चंपाई सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार इसके लिए संघर्ष कर रही है. मोदी सरकार की नजर आपकी जमीन, जंगल और जल पर है. वह इसे अंबानी और अदाणी को देना चाहती है. राहुल गांधी चाईबासा के टाटा कॉलेज परिसर में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी के समर्थन के सभा को संबोधित कर रहे थे.

आदिवासी मुख्यमंत्री को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजा
राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि वे आदिवासी को वनवासी कह कर पुकारते हैं, तो उनका अपमान है. आप वनवासी नहीं, आदिवासी हो. आदिवासी मतलब जल, जंगल, जमीन पर आपका पहला अधिकार है. आदिवासी मुख्यमंत्री को झूठे केस में फंसा कर जेल में भेजा. हेमंत सोरेन जेल से छूटेंगे. इंडिया गठबंधन की सरकार बनी, तो हम ऐतिहासिक काम करेंगे. करोड़ों महिलाओं को लखपति बनायेंगे, जिसमें आदिवासी महिलाएं भी होंगी. हर महिला के खाते में हर साल एक लाख रुपये डालेंगे, ताकि उनकी जिंदगी बदल जाये. नौकरी में आदिवासियों को प्राथमिकता देंगे.

Also Read: Rahul Gandhi Jharkhand Rally : राहुल गांधी ने आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन का बताया पहला हकदार

वोट की चोट से दें जवाब : कल्पना सोरेन
राहुल गांधी से पहले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर सरकारी संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर विपक्ष को परेशान करने का आरोप लगाया. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे वोट की चोट से इसका जवाब दें.

केंद्र सरकार ने झारखंड को कुछ नहीं दिया : भोक्ता
चुनावी सभा की शुरुआत सत्यानंद भोक्ता ने अपने भाषण से किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सभी वायदे खोखले हैं. झारखंड के लिए भारत सरकार ने कोई प्रोजेक्ट नहीं दिया. वहीं, भाजपा प्रत्याशी को लेकर भोक्ता ने कहा कि अगर गीता कोड़ा 5 साल काम करती, तो उन्हें पार्टी नहीं छोड़नी पड़ती.

सीएम चंपाई सोरेन ने भी सभा को किया संबोधित
सभा को झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी संबोधित किया. सभा में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप कुंमार बलमुचू, सोनाराम सिंकू, सुखराम उरांव, दीपक बिरुवा, जोबा माझी, सिंहभूम सीट से कांग्रेस के प्रभारी विजय खां, सिंहभूम के इंडिया गठबंधन के सभी विधायक मौजूद रहे.

Also Read: Rahul Gandhi Jharkhand Rally: सरना धर्म कोड लागू करेंगे, गुमला में बोले राहुल गांधी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें