Chaibasa News : पहले दिन 31 पोलिंग बूथों पर हुई वोटिंग

दपू रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में सबसे अधिक मतदान सीनी में हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 11:48 PM

सीनी के तीन पोलिंग बूथों पर पहले दिन 70% से अधिक वोट डाले गये

चक्रधरपुर.दक्षिण पूर्व रेलवे में मान्यता प्राप्ति के लिये रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव के पहले दिन 31 पोलिंग बूथों पर चक्रधरपुर रेल मंडल में बुधवार को मतदान शुरू हुआ. पहले दिन चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर, झारसुगुड़ा, राजगांगपुर, राउरकेला, बंडामुंडा, बिमलागढ़, मनोहरपुर, सीनी, आदित्यपुर, टाटानगर, चाईबासा, बड़ाजामदा, बांसपानी, डांगुवापोसी व बहालदा रोड निर्वाचन क्षेत्रों के सभी 15 पोलिंग बूथों में मतदान कराया गया. इनमें सबसे अधिक मतदान सीनी में हुआ, यहां के तीन पोलिंग बूथों में पहले दिन 70 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई.

पहले दिन चक्रधरपुर में शांतिपूर्ण रहा मतदान

जानकारी के अनुसार, चक्रधरपुर में पहले दिन का मतदान शांतिपूर्ण रहा. चक्रधरपुर के मतदाता रेलकर्मी काफी जागरूक दिखे. सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ. इससे आधे घंटे पहले ही मतदाता पोलिंग बूथों में पहुंच गये थे. कतारबद्ध होकर मतदान करने के लिये अपनी बारी के आने की प्रतीक्षा की. इस दौरान चक्रधरपुर के रेलकर्मी मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साहित दिखे. दक्षिण पूर्व रेलवे में 6 यूनियन रेलवे में मान्यता प्राप्ति के लिये चुनाव लड़ रहे हैं. रेलवे निर्वाचन अधिकारी सह वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिंहा व अपर मंडल रेल प्रबंधक विनय कुजूर ने चक्रधरपुर के सभी पोलिंग बूथों का जायजा लिया. रेल अधिकारियों ने रेलकर्मियों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अपील की है.

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुआ मतदान

रेलवे यूनियन चुनाव में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जा रही है, पोलिंग बूथों में गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिये रेलवे ने पहले ही तैयारी की थी. चक्रधरपुर समेत सभी बूथों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतदान हुआ. इसके अलावे आरपीएफ की तैनाती रही.

5 व 6 दिसंबर को भी होगा मतदान

रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव के लिये मतदान 5 व 6 दिसंबर को भी जारी रहेगा. अगले दो दिनों तक रेलकर्मी अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. जिसकी रेलवे ने तैयारी की है. सभी मतदानकर्मियों व सुरक्षा कर्मियों को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने का जरूरी निर्देश दिया है.

चक्रधरपुर : इंजीनियरिंग ट्रेनिंग स्कूल में हुआ सर्वाधिक मतदान

रेलवे यूनियन चुनाव के पहले दिन चक्रधरपुर की संवेदनशील पोलिंग बूथ संख्या- 16 इंजीनियरिंग ट्रेनिंग स्कूल में सर्वाधिक मतदान हुआ. इस बूथ में कुल 956 मतदाता हैं, जिसमें पहले दिन 430 मतदाताओं (44.97%) ने वोटिंग की है. जबकि बूथ संख्या- 13 डीपीओ ऑफिस प्रतीक्षालय पोलिंग बूथ में सबसे कम वोटिंग हुई. यहां कुल वोटर 1319 है, जिसमें 320 मतदाताओं(24.26%) ने वोटिंग की है. वहीं तीसरी पोलिंग बूथ-14 वरीय अनुभाग अभियंता रेल पथ में कुल 1070 मतदाता हैं, जिसमें 335 मतदाताओं(31.30%) ने वोट डाले हैं. हालांकि इन सभी बूथों में 5 व 6 दिसंबर को मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे.

चुनाव में सक्रिय रहे पोलिंग एजेंट

चक्रधरपुर के तीनों बूथों में यूनियनों के पोलिंग एजेंट सक्रिय रहे. मतदान करने के प्रति रेलकर्मियों को जागरूक किया. सुबह से शाम तक पोलिंग एजेंटों ने रेलवे यूनियन चुनाव को सफल बनाने में जुटे रहे. वहीं, चुनाव के दौरान भी बूथों के आस पास यूनियनों का बैनर पोस्टर व एजेंडा चिपका देखा गया. जिससे मतदाताओं ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version