Chaibasa News : ड्यूटी जा रहे रेलकर्मी की सड़क हादसे में मौत

चक्रधरपुर के झुमका मोहल्ला में रहते थे सुभाष शर्मा, रेलवे ओवरब्रिज के पास ट्रैक्टर से टकरायी बाइक

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 11:35 PM

चक्रधरपुर. बाइक से ड्यूटी जा रहे रेलवे ट्रेन मैनेजर (गार्ड) सुभाष कुमार शर्मा (42) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. वह चक्रधरपुर के गार्ड लॉबी में पदस्थापित थे. चक्रधरपुर के झुमका मोहल्ला में रहते थे. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार सुभाष शर्मा बाइक से ड्यूटी जा रहे थे. रेलवे ओवरब्रिज से भारत भवन के तरफ जैसे ही बाइक को मोड़ा, उनकी बाइक ट्रैक्टर से टकरा गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें रेलवे अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. यह ट्रैक्टर नगर परिषद चक्रधरपुर का है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. सूचना पाकर उनकी मां सदमे में आ गयी. वह अपने पीछे पत्नी व 4 साल की बेटी को छोड़ गये हैं.

बेहतर क्रिकेट खिलाड़ी थे सुभाष शर्मा

सुभाष शर्मा रेलवे में तेज तर्रार क्रिकेट खिलाड़ी थे. गुरुवार को पीपीपी ट्रॉफी क्रिकेट में मॉर्निंग वॉकर टीम से खेला भी था. सुभाष की मौत से झुमका मोहल्ला में मातमी माहौल है. सुभाष के दोस्तों ने बताया कि दोपहर दो बजे सुभाष को ड्यूटी जाना था. वह ड्यूटी के लिए गार्ड लॉबी जा रहा था. तभी यह घटना घटी. रोज सुबह वह सेरसा स्टेडियम में खेल का अभ्यास करते थे. उन्होंने आरआरबी की प्रतियोगिता परीक्षा पास कर रेलवे में नौकरी प्राप्त की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version