चाईबासा _ एक घंटा में 24.4 मिमी बारिश, गांधीटोला के घरों में घुसा नाली का पानी, सड़कों पर जलजमाव
आंधी व तेज गर्जन के साथ हुई बारिश ने खोली निकासी व्यवस्था की पोल, प्री मॉनसून की बारिश ने करोड़ों की नाली और स्लैब निर्माण पर उठाया सवाल
चाईबासा. चाईबासा व आसपास के क्षेत्र में बुधवार की दोपहर करीब एक घंटा में 24.4 मिमी झमाझम बारिश हुई. आंधी व तेज गर्जन के साथ गिरी बूंदों ने नगर परिषद के जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी. शहर में करोड़ों रुपये से बनी नाली और स्लैब ने जवाब दे दिया. जगह- जगह सड़कों पर जलजमाव की स्थिति रही. गांधीटोला में पिछले साल बनी नाली का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया. मोहल्लेवासियों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी. दरअसल गांधी टोला के उक्त क्षेत्र को बाढ़ गली के रूप में भी जाना जाता है. राजीव गांधी चौक के पास भी जल जमाव की स्थिति बन गयी थी.
पेड़ गिरने से केबल टूटा, एक घंटा बिजली गुल
तेज हवा के कारण टुंगरी के सुभाष चौक के पास पेड़ की डाली गिर गयी. हनुमान मंदिर के पास पेड़ गिरने से बिजली का केबल टूट गया. इस कारण घंटेभर बिजली कटी रही. आंधी से शहर में जगह-जगह पर पेड़ों की टहनी गिरी. इसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. लोगों को परेशानी उठानी पड़ी.दो दिनों से उमस से परेशान लोगों को मिली राहत
बुधवार को दिनभर उमस भरी गर्मी से परेशान रहे लोगों को दोपहर में राहत मिली. अपराह्न करीब 2:21 बजे आकाश में तेज हवा और गर्जन के साथ झमाझम बारिश हुई. इसके पूर्व लोग पिछले दो दिनों से उमसभरी गर्मी से बेहाल थे. लोगों के तन से पसीना नहीं सूख रहा था. कुलर- पंखा फेल हो गये थे. लोग ठीक से सो नहीं पा रहे थे. लोगों के दिनचर्या भी बिगड़ने लगी थी. बुधवार की दोपहर अचानक मौसम बदला और करीब एक घंटा तक झमाझम बारिश हुयी. इससे लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत महसूस की. इसे मॉनसून से पूर्व की बारिश मानी जा रही है. बुधवार को चाईबासा का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है