एसपीजी-11 को हरा न्यू टाइटेनिक क्लब फाइनल में पहुंचा

गुटुसाई में दो दिवसीय सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:13 AM

चाईबासा. गुटुसाई में सोमवार को न्यू टाइटेनिक क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं. प्रत्येक मैच 06-06 ओवरों का खेलाया जा रहा है. सोमवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व क्रिकेटर सुप्रियो फौजदार, मुखिया सुमित्रा देवगम ने किया. इस मौके पर देवकुमार बनर्जी, प्रताप कटियार, राकेश पोद्दार, विवेक पूर्ति, रघुनाथ देवगम, रवि शर्मा, रंजन सिंह आदि मौजूद थे. टूर्नामेंट का पहले मैच में न्यू टाइटेनिक क्लब ने यंग चैलेंजर को 44 रनों से पराजित किया. इसके बाद एमएस गोप को मानसिंह-11 की टीम ने 5 विकेट से पराजित किया. इसी तरह नीमडीह पंचायत 11 ने अपना क्लब को 5 विकेट से व एसपीजी 11 ने पीके ब्रदर को 26 रनों से हराया. टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल में न्यू टाइटेनिक क्लब ने मानसिंह-11 को 6 विकेट से हरा दिया. दूसरे क्वार्टर फाइनल में एसपीजी-11 ने नीमडीह पंचायत-11 को 13 रनों से पराजित किया. पहले सेमीफाइनल मैच में न्यू टाइटेनिक क्लब ने रोमांचक मैच में एसपीजी 11 को एक विकेट से पराजित कर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया. वहीं प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रोहित विश्वकर्मा को संरक्षक रंजन सिंह एवं अमोल विश्वकर्मा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच दिन मंगलवार को खेला जाएगा. इस मौके पर विकास खंडाइत, दुम्बी देवगन, रामकृष्ण टूटी, मैच के अंपायर बीरंची हेस्सा व काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version