Chaibasa News : आनंदपुर इस्टेट की राजमाता का निधन. अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़
उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है
आनंदपुर. आनंदपुर इस्टेट की राजमाता गिरिजा देवी का शनिवार सुबह निधन हो गया. वह 87 वर्ष की थी. पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी. उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है. शनिवार दोपहर में उनकी शवयात्रा निकाली गयी. कोयल नदी तट पर अंतिम संस्कार किया गया. राजपुरोहित आदित्य नंदा ने विधिवत अंतिम संस्कार कराया. अंतिम संस्कार में आनंदपुर के काफी संख्या के ग्रामीण शामिल हुए. स्व राजा ज्योतिंद्र प्रताप सिंहदेव की पत्नी गिरिजा देवी काफी धार्मिक महिला थी. वे अपने पीछे 4 पुत्र, 3 पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोड़ गयी हैं. गिरिजा देवी के निधन की खबर से विश्व कल्याण आश्रम के प्रभारी ब्रह्मचारी कैवल्यानंद, शंकरचार्य, प्रभारी ब्रह्मचारी विश्वानंद ने उनके घर आकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है