Chaibasa News : रामभक्तों ने निकाली शोभायात्रा, हुई फूलों की बारिश
शहरवासियों ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनायी
चक्रधरपुर. रामभक्तों ने शनिवार को रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनायी. इस मौके पर चक्रधरपुर के मंदिरों में अनुष्ठान का आयोजन हुआ. सुबह से ही मंदिरों में पूजा पाठ किये गये. मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा गया. कहीं 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ शुरू किया गया. शहर के लोको राम मंदिर में सुबह आठ बजे से प्रभु श्रीराम का पंचामृत से अभिषेक किया गया. इसके बाद पूजन शुरू हुई. वहीं सुबह 10 बजे से 108 बार हनुमान चालीसा पाठ किया गया. जबकि शाम 6 बजे मंदिर में 2100 दीप प्रज्जवलित किया गया. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने दीप जलाने में सहयोग किया. वहीं मंदिरों में दिन भर रामलला के गीत गुंजायमान रहे.
भगवान राम के जयकारे से गुंजायमान हुआ शहर
नगर परिषद कार्यालय के पास हनुमान मंदिर में सुबह में रामलला की पूजन के बाद 11 बजे से 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ शुरू किया गया. वहीं दोपहर में रामभक्तों ने भव्य शोभायात्रा निकाली. एक गाड़ी में राम, लक्ष्मण और सीता का प्रतिरूप बनाकर शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान रामलला के गीतों से शहर गूंजायमान हो गया. शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने पुष्प बारिश की. शोभायात्रा में भगवा झंडा पकड़े हुए श्रद्धालु रामजी के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. वहीं काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल होकर भगवान राम के जयकारे लगा रही थी. शोभायात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर एनएच 75 होते हुए पवन चौक पहुंची. यहां से बाटा रोड, पुरानी रांची रोड होते हुए शहीद भगत सिंह चौक तक गयी. यहां से एनएच होते हुए हनुमान मंदिर पहुंचकर शोभायात्रा को समाप्त की गयी. इस दौरान भक्तों में काफी उत्साह देखा गया. इस तरह के आयोजन शहर और ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में भी किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है